वीडियो: कांग्रेस के सबसे भरोसेमंद सिपहसालारों में से एक थे मोतीलाल वोरा, पत्रकारिता के दौरान ऐसे हुई राजनीति में एंट्री
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का 93 साल की उम्र में आज निधन हो गया है। खराब सेहत की वजह से मोतीलाल वोरा को एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लंबे समय तक कांग्रेस कोषाध्यक्ष रहे मोतीलाल वोरा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तरप्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का 93 साल की उम्र में आज निधन हो गया है। खराब सेहत की वजह से मोतीलाल वोरा को एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लंबे समय तक कांग्रेस कोषाध्यक्ष रहे मोतीलाल वोरा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तरप्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं।
राजस्थान में पढ़ाई करने वाले मोती लाल वोरा कांग्रेस के उन दिग्गज नेताओं में शामिल रहे जिन्हें हमेशा कांग्रेस अध्यक्ष का आशीर्वाद मिलता रहा। हालांकि मोतीलाल वोरा का जन्म राजस्थान में हुआ था लेकिन उनकी कर्मभूमि मोटे तौर पर मध्य प्रदेश रही। दुर्ग में पत्रकारिता करते हुए ही पार्षद निर्वाचित होना और फिर विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री बन जाना मोतीलाल वोरा की राजनीतिक समझ और विचारों को रेखांकित करता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia