वीडियो: सोनिया गांधी ने श्रमिकों-कामगारों को बताया राष्ट्र निर्माता, कहा- इनके घर लौटने का यात्रा खर्च उठाएगी कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किसान को देश का अन्नदाता बताया तो वहीं श्रमिक और कामगार को राष्ट्र निर्माता कहा है। सोनिया गांधी ने कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन में अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों और बाकी लोगों को लेकर चिंता भी जाहिर की है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किसान को देश का अन्नदाता बताया तो वहीं श्रमिक और कामगार को राष्ट्र निर्माता कहा है। सोनिया गांधी ने कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन में अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों और बाकी लोगों को लेकर चिंता जाहिर की है। सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश द्वारा कहा कि प्रवासी मजदूरों की इस स्थिति को देखकर पीड़ा होती है। सोनिया गांधी ने साथ ही केंद्र सरकार पर मजदूरों से ट्रेन किराया लेने को लेकर निशाना भी साधा है। सोनिया गांधी ने ऐलान किया कि अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को घर तक पहुंचाने का खर्च कांग्रेस सरकार उठाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 04 May 2020, 4:28 PM