नवजीवन बुलेटिन: देश में 24 घंटे में कोरोना के 19148 नए मामले, 434 लोगों की मौत और अमेरिका में कोरोना का कहर

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,148 नए मामले सामने आए हैं और 434 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अमेरिका में भी कोरोना का कहर जारी है।

user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,148 नए मामले सामने आए हैं और 434 लोगों की मौत हो गई है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख के पार पहुंच गई है। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,04,641 हो गई है। इसमें 2,26,947 सक्रिय केस हैं। वहीं, 3,59,860 लोगों को अब तक इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 17,834 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

अमेरिका में कोरोन वायरस का कहर जारी है। कोरना मामलों ने अमेरिका में अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर यहां पर कोरोना के 52 हजार नए केस सामने आए हैं, जिससे हड़कंप मच गया है। अमेरिका में यह एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं। कोरोना के रिकॉर्ड मामले ऐसे समय में सामने आए हैं, जब अमेरिका में सभी चीजों को खोलने की प्रक्रिया जारी है। अमेरिका में फिलहाल कोरोना के 26 लाख से ज्यादा मामले हैं।

महंगाई से जूझ रही जनता को सरकारी तेल कंपनियों ने राहत दी है। आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। बीते कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष हमलावर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस महीने के अधिकतर दिन कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का रुख रहा, लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ी हैं।

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पुलिस हिरासत में हुई पिता-पुत्र की मौत के मामले में बुधवार को सीबी-सीआईडी ने निलंबित सब-इंस्पेक्टर रघु गणेश को गिरफ्तार कर लिया। इस पर सनाथकुलम में रहने वाले लोगों ने पटाखे जलाकर खुशी जताई। इसके अलावा सब-इंस्पेक्टर बालाकृष्णन और कांस्टेबल मुथुराज और मुरुगन को भी गिरफ्तार किया गया है। अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia