नवजीवन बुलेटिन: श्रीनगर में बड़ा आतंकी हमला और राहुल गांधी ने पीएम को कोरोना वैक्सीन को लेकर दी ये सलाह

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आंतकी हमला हुआ है, इस आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं और COVID-19 वैक्सीन पर राहुल गांधी ने कहा कि टीके तक हर किसी की पहुंच हो, इसकी रणनीति मोदी सरकार को अभी बनानी चाहिए।

user

नवजीवन डेस्क

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आंतकी हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम बाईपास पर पुलिस पार्टी पर हमला किया गया। आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार के मुताबिक, इस आतंकी हमले के पीछे जैश ए मोहम्मद का हाथ है। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें, आतंकियों की ओर से सुरक्षाबलों के अलावा स्थानीय लोगों और नेताओं को निशाने पर लिया जा रहा है। बता दें कि, दो दिन पहले बुधवार (12 अगस्त) को भी कश्मीर में आतंकी हमला हुआ था। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था। अंधाधुंध गोलीबारी के बाद एक जवान घायल हो गया था।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोनावायरस से फैली महामारी कोविड-19 के वैक्सीन को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि भारत कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाले देशों में से एक होगा लेकिन उन्होंने इसके समान पहुंच के लिए रणनीति बनाने की जरूरत की भी बात कही. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाले देशों में शामिल होगा. देश को एक स्पष्ट, समावेशी और न्यायसंगत रणनीति चाहिए ताकि वैक्सीन की उपलब्धता सबतक समान रूप से बनी रहे और सबकी वैक्सीन तक पहुंच हो.' इसके पहले राहुला गांधी ने गुरुवार को कोरोना पर एक ग्राफ शेयर कर मोदी सरकार पर हमला किया था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, 'अगर ये पीएम की '‘संभली हुई स्थिति' है तो 'बिगड़ी स्थिति' किसे कहेंगे?'

देश में कोरोना के मामले भयावह होते जा रहे हैं। पिछले लगभग एक महीनें से हर दिन पचास हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को कोरोना के 64 हजार से अधिक मामले सामने आए जबकि एक हजार से अधिक लोगों ने इस वायरस की वजह से जान गंवा दी। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 64,553 नए मामले मिले जबकि एक दिन में कुल 1007 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई। इन नए आंकड़ों के बाद अब देश में कुल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या साढ़े 24 लाख को पार करके 24,61,191 पर पहुंच गई है। कुल मामलों में एक्टिव केसेस की संख्या 6,61,595 हो गई है. देश में कुल 17,51,556 लोग अब तक कोरोना को मात दे कर अपने घर लौट चुके हैं जबकि 48,040 लोगो ने अपनी जान गंवा दी है।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में अभी भी कोई सुधार नहीं हुआ है। वह अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। आर्मी के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने आज (14 अगस्त) सुबह बुलेटिन जारी कर पूर्व राष्ट्रपति के बारे में जानकारी दी है। अस्पताल ने बुलेटिन में कहा है, “प्रणब मुखर्जी की स्थिति आज सुबह (14 अगस्त 2020) तक अपरिवर्तित है। वह गहन देखभाल में है और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। वर्तमान में उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं।” आपको बता दे, पिछले रविवार (10 अगस्त) को नई दिल्ली के राजाजी मार्ग पर स्थित अपने सरकारी आवास में प्रणब मुखर्जी गिर गए थे। इससे उनके ब्रेन में ब्लॉ क्लॉटिंग हो गई थी। इसके बाद उन्हें सेना के आरआर हॉस्पिटल में लाया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia