अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, त्योहारों के चलते नहीं होगा काम-काज, ब्रांच जाने से पहले चेक करें ये लिस्ट
आने वाले महीने यानी अप्रैल में नवरात्रि, गुड़ी पाड़वा, अम्बेडकर जयंती और बैसाखी जैसे त्यौहारों के चलते कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे।
अप्रैल का महीना शुरू होने ही वाला है। इस साल के नए फाइनेंशियल ईयर की शुरूआत भी 1 अप्रैल से होने जा रही है। ऐसे में एक तरफ जहां वित्तीय कार्यभार बढ़ेगा, वहीं दूसरी तरफ इसी महीने बैंक में छुट्टियों की भरमार है। सबसे पहले तो अप्रैल के पहले दिन यानी फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन ही बैंकों में पब्लिक डीलिंग नहीं होती है।
वहीं 30 दिन के महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में यदि आपको बैंक से संबंधित काम है और आप इसके लिए बैंक जाकर अपना काम करवाते हैं तो एक बार इस वीडियो को जरूर देखें और उसी हिसाब से अपने प्लान में बदलाव कर लें।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia