नवजीवन बुलेटिन: LOC पर पाक आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम और पंजाब में पुलिस ने बरामद की 14 किलो हेरोइन, बड़ी खबरें
पाकिस्तान के BAT और आतंकियों ने LoC से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया और पंजाब में भारत-पाक सीमा के पास पुलिस ने 14 किलो हेरोइन बरामद की है। जानिए इस घंटे की बड़ी खबरें।
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान कश्मीर में हिंसा फैलाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। सेना के सूत्रों के मुताबिक 12-13 सितंबर की रात को पाकिस्तान के BAT और आतंकियों ने LoC से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।
चार दिन पहले अमृतसर (देहात) पुलिस की ने तस्कर शमशेर सिंह उर्फ शेरा को साढ़े सात किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस रिमांड के दौरान शेरा की निशानदेही के आधार पर सीमावर्ती गावं दोयुके के खेतों में छिपाई हुई 13 किलो 700 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
बिहार के जमुई में बरहट थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों के खुदखुशी करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस को मौके पर एक नोट मिला है, जिसमें बैंक का लोन न चुकाने की वजह से परेशां युवक ने अपनी पत्नी और बच्ची के साथ आत्महत्या किये जाने की बात लिल्ही है. आत्महत्या करने वालों में मुकेश साव, उसकी पत्नी कौशल्या देवी और उसकी 8 साल की बेटी अनुराधा शामिल है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia