वीडियो: CAA-NRC-NPR के खिलाफ चेन्नई की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, सचिवालय के सामने किया प्रदर्शन
दिल्ली के शाहीन बाग से शुरू हुई CAA, NRC और NPR के विरोध की आग अब बाकी राज्यों में भी फैलने लगी है। केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए कानून का लोग कड़ा विरोध कर रहे हैं। चेन्नई में हजारों की संख्या में लोग अचानक सचिवालय घेराव करने पहुंच गए। इस प्रदर्शन में हर धर्म के लोग शामिल थे।
दिल्ली के शाहीन बाग से शुरू हुई CAA, NRC और NPR के के विरोध की आग अब बाकी राज्यों में भी फैलने लगी है। केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए कानून का लोग कड़ा विरोध कर रहे हैं। अब तक आपने शाहीन बाग, जामिया की ही तस्वरें देखी होंगी, लेकिन अब तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की इन तस्वीरों पर भी गौर कीजिए। हजारों की संख्या में लोग अचानक सचिवालय घेराव करने पहुंच गए। इस प्रदर्शन में हर धर्म के लोग शामिल थे। प्रदर्शन इतना जबरदस्त था कि सड़कों पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिल पाई। प्रदर्शनकारियों की मांग ये थी कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नागरिकता कानून को जल्द से जल्द वापस लिया जाए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia