किसानों के 'भारत बंद' के बीच दिल्ली की सीमाओं पर बढ़ी लोगों की मुश्किलें, जाम के झाम में फंसे लोग, देखें वीडियो
गाजीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई दीं।
एमएसपी समेत कई मागों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। गुरुवार देर रात तक सरकार के साथ किसान संगठनों की हुई बैठक बेनतीजा रही। किसान संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है। दिल्ली के शंबू बॉर्डर पर पंजाब-हरियाणा के किसान दिल्ली मार्च के लिए अड़े हुए हैं। किसान आंदोलन के बीच दिल्ली की सीमाओं पर लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गाजीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है। गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई दीं। ऐसे में अगर आप घर से निकल रहे हैं या फिर निकलने की तैयारी कर रहे हैं तो ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी को एक बार जरूर पढ़ें।
कुछ ऐसा ही हाल चिल्ला बॉर्डर पर भी देखने को मिला। यहां भी भारी ट्रैफिक जाम से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नीचे दिए गए वीडियो लिंक में आप देख सकते हैं कि बॉर्डर पर क्या स्थिति है।
उधर, शंभू बॉर्डर पर किसान दिल्ली मार्च के लिए अड़े हुए हैं। केंद्र सरकार के साथ वर्ता बेनतीजा रहने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा, "आंदोलन शांतिपूर्वक ढंग से जारी रहेगा। हम कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे, हमारी तरफ से कुछ नहीं किया जाएगा। ये हम किसानों से भी अपील करेंगे। उन्होंने (सरकार) ने बैठक बुलाई है, हम तब तक इंतजार करेंगे। रविवार को अगर हमें कोई सकारात्मक नतीजा नहीं मिला तो हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे।''
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia