वीडियो: मुजफ्फरपुर में अब बीमारियों का कहर, 24 घंटे में चपेट में आए 45 बच्चे, खुली नीतीश सरकार के दावों की पोल!
बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ और बारिश से हुए जलजमाव ने बीमारियां को जन्म दे दिया है। इस बीमारी के कारण कई बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं। इन सबके बीच नीतीश सरकार के दावों की भी पोल खुल रही है। आलम ये है कि मुजफ्फरपुर के SKMCH के पीकू वार्ड में एक बेड पर दो मरीज को रखकर इलाज़ किया जा रहा है।
बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ और बारिश से हुए जलजमाव ने बीमारियां को जन्म दे दिया है।यहां पिछले कई दिनों से तेज धूप है जिसकी वजह से जलजमाव वाले इलाके में लगातार बीमारियों का प्रकोप देखा जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में जो पानी महीनों से जमकर सड़ रहा है, उसमें बच्चे जाते हैं, और बीमार पड़ रहे हैं। मुजफ्फरपुर के SKMCH के पीकू वार्ड में लगातार बच्चों को भर्ती कराया जा रहा है।
वर्तमान में 120 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। ऐसे में विवशता बन गयी है कि एक बेड पर दो मरीज को रखकर इलाज़ करें। तो वहीं NICU वार्ड भी फूल है।इसमे नवजात बच्चे का इलाज होता है।नवजातों में भी वायरल बुखार और जुकाम की समस्या बढ़ गयी है
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia