नवजीवन बुलेटिन: सऊदी में भीषण सड़क हादसे में 35 एशियाई यात्रियों की मौत और लगातार जहरीली हो रही दिल्ली की हवा

सऊदी में यात्रियों से भरी एक बस सड़क पर खड़े एक अन्य वाहन से टकरा गई, जिसके बाद बस में आग लग गई। इस हादसे में 35 एशियाई लोगों की मौत हो गई है और NCR में किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली की वजह से दिल्ली की हवा में लगातार ज़हर घुलता दिख रहा है।

user

नवजीवन डेस्क

1. सऊदी अरब के पश्चिमी इलाके में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कई अन्य घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी बस के सड़क पर खड़े एक अन्य वाहन में टक्कर लगने के बाद यह हादसा हुआ। हादसे में मरने वाले सभी एशियाई यात्री थे। हादसा इतना भयानक था कि आग की लपटों से घिरी बस की खिड़कियां तक उड़ गई। इस हादसे में हुई मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुःख व्यक्त किया है।

2. हरियाणा, नोएडा और मेरठ के आसपास के इलाकों में किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली का असर दिल्ली में दिखाई देने लगा है। राजधानी की हवा में फिर से जहर घुलता नजर आ रहा है। पिछले दो दिनों में वायु प्रदूषण का स्तर बहुत खराब स्थिति में पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए एयर इंडेक्स के मुताबिक, बुधवार को गाजियाबाद में वायु प्रदूषण का स्तर 339 रहा। इसके अलावा मंगलवार को दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद में भी हवा की क्वालिटी बेहद ख़राब दर्ज की गई थी।

3. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में भांगोर इलाके में एक व्यक्ति पर हमला कर भागे व्यक्ति की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि बकिउल्ला मुल्ला ने मंगलवार देर रात भांगोर के सतुलिया बाजार इलाके में मुनीरुल इस्लाम बिस्वास पर चाकू से हमला किया, जिसमें मुनीरुल गंभीर रूप से घायल हो गया। हमला कर भागते वक्त भीड़ ने बकिउल्ला को पकड़ लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia