वीडियो: गंगा में समाया उन्नाव से कानपुर को जोड़ने वाला 150 साल पुराना पुल

कानपुर की ओर से बने 150 साल पुराने गंगा पुल को अंग्रेजों ने बनवाया था, अगर देखा जाए तो ये किसी धरोहर से कम नहीं था क्योंकि अमूमन आज के ज़माने में पुलों की इतनी मजबूती अब देखने को नहीं मिलती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

यूपी में बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक शुक्लागंज गंगा घाट का उन्नाव और कानपुर को जोड़ने वाला सालों पुराना पुल गंगा में समा गया। लॉकडाउन के समय पुल की कोठी क्षतिग्रस्त होने के बाद प्रशासन ने पुराना गंगा पुल बंद करा दिया था। कानपुर छोर पर पुल का जर्जर हिस्सा नदी में जा गिरा। क्षतिग्रस्त हो चुके पिलर के बीच का हिस्सा टूटकर गिर गया। ये अंग्रेजों के जमाने का पुल है, जो 150 साल पुराना है। मंगलवार, 26 नवंबर को कोठी नंबर 9 और 10 का कुछ हिस्सा ढहकर सीधा गंगा में जा गिरा

कानपुर की ओर से बने 150 साल पुराने गंगा पुल को अंग्रेजों ने बनवाया था, अगर देखा जाए तो ये किसी धरोहर से कम नहीं था क्योंकि अमूमन आज के ज़माने में पुलों की इतनी मजबूती अब देखने को नहीं मिलती है। ये पुल दो जिलों को एक दूसरे से जोड़ता था और अचानक जर्जर होने के चलते इसके गिरने से क्षेत्र में अफरा-तफरी भी मच गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia