नवजीवन बुलेटिन: दिल्ली में आग बुझाने के दौरान घायल हुए 13 दमकल कर्मी और फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली के पीरागढ़ी में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर काबू पाने के दौरान एक तेज धमाका हुआ, जिसमें 13 दमकल कर्मी समेत 14 लोग घायल हो गए और राजस्थान के अलवर में घने कोहरे की वजह से एक के बाद एक 12 गाड़ियां आपस में टकरा गईं।

user

नवजीवन डेस्क

1. दिल्ली के पीरागढ़ी में फैक्ट्री में आग लगने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे में अभी तक 13 दमकल कर्मी समेत 14 लोगों के घायल होने की खबर है। अभी भी कई लोग फैक्ट्री में फंसे हुए हैं। गुरुवार सुबह इस फैक्ट्री में आग लगी थी। आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान फैक्ट्री में धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि धमाके से फैक्ट्री का एक हिस्सा गिर गया। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की खबर है। फैक्ट्री में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

2. राजस्थान के अलवर में एनएच-8 पर दुघेड़ा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। हाईवे पर करीब 12 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। खबरों के मुताबिक, हादसे में 18 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक़ हादसे के समय रोड पर घाना कोहरा था, जिस वजह से एक के बाद एक गाड़ियां आपस में टकराती चली गईं।

3. देश में एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। आयल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की। पेट्रोल के दाम में गुरुवार को दिल्ली में 14 पैसे, जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। वहीं, डीजल फिर दिल्ली में 14 पैसे, कोलकाता में 11 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इसी प्रकार देश के अन्य शहरों में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75.25 रुपये, 77.87 रुपये, 80.87 रुपये और 78.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 68.10 रुपये, 70.49 रुपये, 71.43 रुपये और 71.98 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia