WPL में आज फिर डबल हेडर मुकाबला, जानें किन टीमों के बीच होगा मैच, प्वॉइंट्स टेबल का भी जानिए हाल?

WPL 2023 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच मुंबई इंडियंस महिला और यूपी वारियर्स महिला टीम के बीच होगा, जबकि दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिलाऔर गुजरात जायंट्स महिला टीम के बीच खेला जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में आज फिर दो मुकाबले होने है। पहला मुकाबला यानी इस सीजन का 15वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के साथ खेला जाएगा, वहीं दूसरा मुकाबला यानी 16वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जाएंट्स के बीच होगा। बात आज के पहले मुकाबले यानी मुंबई और यूपी की करें तो मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3.30 बजे शुरू होगा. वहीं मैच से आधा घंटा पहले यानी 3 बजे टॉस होगा।

प्लेऑफ में पहुंच चुकी मुंबई की टीम इस मुकाबले में जीत का छक्का लगाने उतरेगी। आपको बता दें, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने लगातार 5 मैच जीते हैं। वहीं यूपी वारियर्स की की बात करें तो विमेंस प्रीमियर लीग में एलिसा हीली की टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। टीम ने उनकी कप्तानी में 5 में से 2 मैच जीते और 3 हारे हैं।

महिला प्रीमियर लीग में आज के दूसरे मुकाबले की बात करें तो शाम 7:30 बजे आरसीबी महिला बनाम गुजरात जायंट्स की भिड़ंत होगी। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा। एक तरफ आरसीबी की कमान स्मृति मंधाना के हाथों में होगी तो दूसरी ओर स्नेह राणा गुजरात जायंट्स की कमान संभालती हुई नजर आएंगी।

दोनों टीमों की अंक तालिका की बात करें तो, स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी टीम ने अब तक 6 मुकाबले खेले है और टीम ने केवल एक मुकाबला ही जीता है, जिसकी वजह से टीम अंक तालिका में आखिरी पायदान पर हैं। वहीं गुजरात जायंट्स की बात करें तो टीम ने अपने 6 मैचों में केवल दो मुकाबलों में जीत हासिल की है और चार मैच गवाने पड़े है, जिसकी वजह से टीम अंक तालिका में चौथे पायदान पर हैं।

जानिए प्वॉइंट्स टेबल का हाल

मुंबई इंडियंस - 05 मैच, 05 जीत, 10 प्वाइंट्स, +3.325 NRR

दिल्ली कैपिटल्स- 06 मैच, 04 जीत, 02 हार, 08 प्वाइंट्स, +1.431 NRR

यूपी वॉरियर्स- 05 मैच, 02 जीत, 03 हार, 04 प्वाइंट्स, -0.196 NRR

गुजरात जायंट्स- 06 मैच, 04 हार, 02 जीत 04 प्वाइंट्स, -2.253 NRR

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 06 मैच, 05 हार,01 जीत, 02 प्वाइंट्स, -1.550 NRR

मुंबई इंडियंस-यूपी वारियर्स के संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रियंका बाला, यास्तिका भाटिया, नीलम बिष्ट, हीथर ग्राहम, धारा गुज्जर, सायका इशाक, जिंतिमनी कलिता, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, अमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, नैट सिवर ब्रंट, च्लोए ट्रायॉन, पूजा वस्त्रकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव.

यूपी वारियर्स की महिला टीम: एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवानी, लॉरेन बेल, पार्श्वी चोपड़ा, सोफी एक्लस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, ग्रेस हैरिस, शबनीम इस्माइल, ताहलिया मैक्ग्रा, किरण नवगिरे, श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, शिवाली शिंदे, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोप्पाधंडी यशश्री.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-गुजरात जायंट्स महिला के संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कासत, एलिसे पेरी, ऋचा घोष, कनिका आहूजा, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह।

गुजरात जायंट्स महिला टीम: हरलीन देओल, एश्लेग गार्डनर, सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ट, किम गर्थ, सुषमा वर्मा, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), तनुजा कंवर, मानसी जोशी, अश्विनी कुमारी।हरलीन देओल, एश्लेग गार्डनर, सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ट, किम गर्थ, सुषमा वर्मा, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), तनुजा कंवर, मानसी जोशी, अश्विनी कुमारी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia