Tokyo Olympics: तीरंदाज दीपिका कुमारी से भी बढ़ीं मेडल की उम्मीदें, अमेरिकी खिलाड़ी को हरा तीसरे दौर में बनाई जगह

महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने दूसरे दौर में अमेरिका की जेनिफर फर्नांडेज को कड़े मुकाबले में 6-4 से मात देते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा के तीसरे दौर में जगह बना ली है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आर्चर दीपिका कुमारी ने महिला व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन में यूएसए की जेनिफर म्यूसिनो-फर्नांडीज को हरा दिया है। इसके साथ ही भारत की स्टार महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने व्यक्तिगत स्पर्धा के तीसरे दौर में जगह बना ली है। आपको बता दें, दूसरे दौर में दीपिका ने अमेरिका की जेनिफर फर्नांडेज को कड़े मुकाबले में 6-4 से मात देते हुए तीसरे दौर में जगह बनाई।

इससे पहले दीपिका ने पहले दौर में भूटान की कर्मा को 6-0 से हरा दिया। दीपिका ने पहले सेट में 26 का स्कोर किया और कर्मा ने 23। दूसरे सेट में दीपिका ने 26 का स्कोर किया और कर्मा के हिस्से 23 अंक फिर आए। तीसरे सेट में दीपिका ने बेहतर निशाने लगाते हुए 27 अंक बटोरे जबकि कर्मा 24 अंक ही ले पाईं।

दीपिका ने पहले सेट में 8,9, 9 के निशाने लगाए। वहीं कर्मा ने 8,6, 9 के निशाने लगाए। तीसरे सेट में दीपिका ने 9, 10, 8 का स्कोर किया और कर्मा ने 6,8, 10 के निशाने लगाए।दीपिका कुमारी से मिक्स्ड टीम इवेंट में पदक की उम्मीद थी लेकिन उनकी और प्रवीण जाधव की जोड़ी इन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी। प्रवीण ने आज ही पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में कदम रखा था लेकिन वह दूसरे दौरे से आगे नहीं जा सके थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia