वर्ल्ड कप 2019: धोनी के आउट होने पर मुस्कुराते नजर आए गांगुली, ट्विटर पर लोगों ने की आलोचना, वीडियो वायरल

धोनी के आउट होने पर न्यूजीलैंड कमेंटेटर इयान स्मिथ पूरे जोश में कमेंट्री करते दिखे, जबकि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली चुपचाप खड़े मुस्कुराते दिख रहे हैं। ट्विटर पर इस वीडयो को लेकर लोगों ने सौरव गांगुली की खूब आलोचना की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम महज 18 रनों से हार गई और इसी के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया। मैच के दौरान कई ऐसी चीजें हुईं जिनको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मैच के बाद से ही कमेंट्री और अंपायर की गलतियों को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रही हैं।

सोशल मीडिया पर धोनी की बल्लेबाजी के समय की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी इयान स्मिथ कमेंट्री करते दिखाई दे रहे हैं। मैच के दौरान जैसे ही धोनी ने छक्का मारा वैसे ही इयान पूरे जोश के साथ उनकी तारीफ करते दिख रहे हैं। जबकि उनके साथ बैठे गांगुली शांत और मुस्कुराते हुए नजर आरहे हैं।

अगली ही गेंद पर धोनी के आउट होने पर भी इयान पूरे जोश में कमेंट्री कर रहे हैं, जबकि गांगुली अब भी चुपचाप खड़े मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। ट्विटर पर इस वीडयो को लेकर लोगों ने सौरव गांगुली की खूब आलोचना की।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें धोनी को गलत तरीके से आउट दिए जाने की बात की जा रही है। दरअसल जिस समय धोनी रन आउट हुए उस समय मैच का तीसरा पॉवर प्ले चल रहा था, जिसके तहत 30 यार्ड की दायरे में केवल 3 खिलाड़ी ही मौजूद रह सकते हैं। जबकि ग्राफिक्स में 30 यार्ड के दायरे में 5 खिलाड़ी नज़र आरहे हैं।

इस स्थिति में यह नो बॉल दी जानी चाहिए थी। हालांकि आईसीसी अधिकारियों ने इसे ग्राफिक्स की गलती बताते हुए इस बात से पल्ला झाड़ लिया।


मंगलवार को न्यूजीलैंड की बेहद खराब शुरुआत को देख कर लग रहा था कि टीम इंडिया के लिए फाइनल की राह अब ज्यादा मुश्किल नहीं है। लेकिन बारिश का फाएदा न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को मिला और रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी एक के बाद एक आउट होते चले गए। हालांकि रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने मैच को कुछ देर तक संभाले रखा।

रविन्द्र जडेजा जिस तरह से खेल रहे थे उसे देख कर लग रहा था कि जीत अब ज्यादा दूर नहीं है। लेकिन जडेजा और धोनी के आउट होते ही मैच पूरी तरह से न्यूजीलैंड के पक्ष में चला गया और 50 ओवर से पहले ही टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी धराशायी हो गए। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia