वर्ल्ड कप 2019: टूर्नामेंट में पाकिस्तान की हालत खस्ता, सोशल मीडिया पर लोगों ने यूं उड़ाया मजाक
बुधवार को इंग्लैंड की जीत के बाद से ही ट्विटर पर लोग पाकिस्तान क्रिकेट टीम का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। पाकिस्तान की हालत पर फनी मीम्स शेयर किये जा रहे हैं। शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पाकिस्तान टीम को कोई चमत्कार ही बाहर होने से बचा सकता है।
इंग्लैंड और वेल्स में चल रहा आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जैसे-जैसे अपने आखिरी चरण की और बढ़ रहा है, इसका रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को न्यूजीलैंड की हार के बाद ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल की उम्मीदें भी लगभग खत्म ही हो गयी हैं। अब पाकिस्तान के पास बस एक मौका है, लेकिन वो भी आसान नहीं है। शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पाकिस्तान टीम को कोई चमत्कार ही बाहर होने से बचा सकता है। क्योंकि पाकिस्तान को बड़े अंतर के साथ ये मैच जीतना होगा जो कि उतना आसान नहीं होगा।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, जबकि बुधवार की जीत के बाद इंग्लैंड भी टॉप 3 टीमों की लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। फिलहाल नंबर चार के लिए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान टीम के बीच पेंच फंसा हुआ है। हालांकि नंबर चार के लिए न्यूजीलैंड की उम्मीदें ज्यादा हैं। क्योंकि पाकिस्तान अगर बांग्लादेश के सामने 350 रन का लक्ष्य रखता भी है तो उसे बांग्लादेश की टीम को 39 रन पर ही ऑल आउट करना होगा।
बुधवार को इंग्लैंड की जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तान क्रिकेट टीम का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। पाकिस्तान की हालत पर फनी मीम्स शेयर किये जा रहे हैं।
एवेंजर्स स्टाइल में सरफराज को कर दिया गायब
एक यूसर ने लिखा, बस दोनों गेंदबाजों को 5-5 विकेट ही तो लेने हैं, ये तो पाकिस्तानियों के बांए हाथ का खेल है
एक यूजर ने लिखा, अभी तो पाकिस्तान को और जलील होना है
एक यूजर ने सरफराज को बाबा बना दिया और लिखा, पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का अब एकमात्र रास्ता.
भारत के खिलाफ मैच में हार के बाद पाक कप्तान सरफराज ने पहले ही अपनी टीम के खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह अकेले घर नहीं लौटेंगे. उन्हें पहले से ही अंदाजा हो गया था..
अब घर जाकर सुकून से सोएंगे सरफराज
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia