वर्ल्ड कप 2019: भारत-न्यूजीलैंड मैच से पहले सट्टा बाजार में बड़ी हलचल, इस टीम पर लगा करोड़ों का सट्टा

लैडब्रोक्स और बेटवे जैसी प्रमुख आनलाइन वेबसाइट ने भविष्यवाणी की है कि भारत 14 जुलाई को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगा और लार्ड्स में खिताब जीतेगा।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल 14 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं आज मैनचेस्टर में सेमीफाइनल के लिए भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। दूसरी ओर पांच बार का चैंपियन और गत विजेता आस्ट्रेलिया 11 जुलाई को बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगा। हर तरफ बाजार गर्म है कि आखिर इस बार का वर्ल्ड कप चैंपियन कौन होगा।

लीग स्टेज में 9 में से सात मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला भारत सट्टेबाजों की नजर में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार बनकर उभरा है। भारत-न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल के बीच मैच पर सट्टा लगा हुआ है। टीम इंडिया पर 4.35 और न्यूजीलैंड पर 38 रुपया का भाव लगा है।


दूसरी ओर लैडब्रोक्स और बेटवे जैसी प्रमुख आनलाइन वेबसाइट ने भविष्यवाणी की है कि भारत 14 जुलाई को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगा और लार्ड्स में खिताब जीतेगा। लैडब्रोक्स ने भारत की जीत पर 13/8 का भाव दिया है जबकि इसके बाद इंग्लैंड (15/8), आस्ट्रेलिया (11/4) और न्यूजीलैंड (8/1) का नंबर आता है। बेटवे ने भी भारत को तीसरी बार चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार बताया है। इसने भारत के लिए 2.8, इंग्लैंड के लिए तीन, आस्ट्रेलिया के लिए 3.8 और न्यूजीलैंड के लिए 9.5 का भाव दिया है।

इतना ही नहीं भारतीय खिलाड़ियों पर सट्टा लगा हुआ है। लैडब्रोक्स के अनुसार भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (8/13), उनके बाद आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (11/8) और इंग्लैंड के जो रूट (20/1) का नंबर आता है। भारतीय कप्तान कोहली (33/1) भी शीर्ष पांच में शामिल हैं।


गौरतलब है कि अगर कोई 13/8 के भाव पर सट्टा लगाता है तो इसका मतलब है कि उसने जितनी भी राशि दांव पर लगाई है जीतने पर उसकी राशि को 13 से गुणा करके फिर उसमें आठ से भाग दिया जाएगा और फिर जो राशि आएगी वह विजेता को मिलेगी।

भारतीय बाजार के तहत भाव

  • भारत पर लगा 12 रुपए के बदले 14 रुपए मिलेंगे
  • ऑस्ट्रेलिया पर 12 रुपए के बदले 16 रूपए मिलेंगे
  • इंग्लैंड पर 12 रुपए के बदले 18 रुपए मिलेंगे
  • न्यूजीलैंड पर 12 के बदले 21 रूपए मिलेंगे।

ऑनलाइन के भाव टीमों पर क्या है

  • भारत की जीत पर 13/8 का भाव
  • इंग्लैंड की जीत पर 15/8 का भाव
  • ऑस्ट्रेलिया की जीत पर 11/4 का भाव
  • न्यूजीलैंड की जीत पर 8/1 का भाव

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 09 Jul 2019, 12:04 PM