कुश्ती अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में इतिहास रचकर स्वदेश लौटी महिला कुश्ती टीम, दिल्ली एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत
18 अगस्त को, भारतीय अंडर-20 महिला टीम ने जॉर्डन के अम्मान में अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपिचैं यनशिप में ओवरऑल मेडल टैली में नबर एक के पायदान पर कब्जा जमाते हुए इतिहास रच दिया।
कुश्ती अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप 2023 जीतने के बाद महिला कुश्ती टीम स्वदेश लौट आई है। दिल्ली के हवाई अड्डे पर पहुंचने पर टीम का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर पहलवान अंतिम पंघाल ने कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है। जूनियर चैम्पियनशिप में यह हमारी पहली ट्रॉफी है। हमारा लक्ष्य अगले साल सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में ट्रॉफी लाना है।
19 साल की अंतिम पंघाल ने इतिहास रचा है। वह दो बार अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं। 18 अगस्त को, भारतीय अंडर-20 महिला टीम ने जॉर्डन के अम्मान में अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपिचैं यनशिप में ओवरऑल मेडल टैली में नबर एक के पायदान पर कब्जा जमाते हुए इतिहास रच दिया है। भारतीय पहलावनों ने कुल 10 पदक जीते हैं।
खास बात यह है कि इन 10 में से सात पदक महिला पहलवानों ने जीते हैं। महिला पहलवानों ने तीन गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल और तीन ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है। इस दौरान भारत ने अमेरिका और जापान के पहलवानों को हराकर देते हुए सबसे ज्यादा मेडल अपने नाम किया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia