खेल की 5 बड़ी खबरें: विमेंस टी20 में आज ट्रेलब्लेजर्स-सुपरनोवाज की भिड़ंत, 1988 के बाद पहली बार टॉप पर साउथैम्पटन
वुमेंस टी20 चैलेंज के तीसरे सीजन का तीसरा और आखिरी लीग मैच सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स के बीच आज खेला जाएगा और साउथैम्टपन ने EPL के मुकाबले में न्यूकैसल युनाइटेड को 2-0 से हराकर 1988 के बाद से पहली बार लीग की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
विमेंस टी20 चैलेंज: ट्रेलब्लेजर्स से होगा सुपरनोवाज का सामना
शारजाह में खेले जा रहे वुमेंस टी20 चैलेंज के तीसरे सीजन का तीसरा और आखिरी लीग मैच सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स के बीच आज खेला जाएगा। इस मैच को अगर ट्रेलब्लेजर्स जीतती है तो फिर सुपरनोवाज टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। गत चैंपियन सुपरनोवाज को शारजाह में महिला टी-20 चैलेंज में बने रहने के लिए ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ जीत जरूर दर्ज करनी पड़ेगी। वहीं, स्मृति मंधाना के नेतृत्व में ट्रेलब्लेजर्स की टीम यह मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। हनमरप्रीत की कप्तानी वाली सुपरनोवाज को टूर्नामेंट के पहले मैच में मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी से हार का सामना करना पड़ा था।
IPL से बाहर होने के बाद कोहली ने प्रशंसकों को कहा 'शुक्रिया'
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। लीग के 13वें सीजन के एलिमिनटेर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को बेंगलोर को छह विकेट से हरा लीग से बाहर कर दिया। आईपीएल का सफर खत्म होने के बाद बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टीम का साथ देने के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है। कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आप उतार-चढ़ाव भरे सफर में एक साथ रहे। एक ईकाई के तौर पर यह शानदार सफर रहा। हां, चीजें हमारे पक्ष में नहीं रही, लेकिन मुझे पूरी टीम पर गर्व है। हमारे सभी प्रशंसकों का हमारा समर्थन करने के लिए शुक्रिया। आपका प्यार हमें मजबूत बनाता है। जल्दी मिलेंगे।"
पेरिस मास्टर्स : सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल, ज्वेरेव से भिड़ेंगे
स्पेन के राफेल नडाल ने पहला सेट हारने के बाद अगले दो सेट में शानदार वापसी करते हुए यहां जारी पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने शुक्रवार शाम को क्वार्टर फाइनल में हमवतन पाब्लो कैरेनो बुस्ता को 4-6, 7-5, 6-1 से मात दी। पिछले सप्ताह ही अपने करियर की 1000वीं टूर मैच जीतने वाले नडाल ने अपने करियर में अब तक एक बार पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट नहीं जीता है। 13 साल पहले फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
प्रीमियर लीग : 1988 के बाद पहली बार टॉप पर साउथैम्पटन
साउथैम्टपन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में न्यूकैसल युनाइटेड को 2-0 से हराकर 1988 के बाद से पहली बार लीग की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को खेले गए इस मैच में मेजबान साउथैम्पटन के लिए के एडम्स ने सातवें और स्टुअर्ट आर्मस्ट्रोंग ने 82वें मिनट में गोल किया। एडम्स इस सीजन में अपनी टीम के लिए अब तक तीन गोल कर चुके हैं। साउथैम्पटन की इस सीजन में शुरुआती दो मैचों में मिली हार के बाद से यह पांचवीं जीत है। उसके अब आठ मैचों से 16 अंक हो गए हैं और अब वह मौजूदा चैंपियन लिवरपूल को शीर्ष स्थान से खिसकाकर खुद टॉप पर पहुंच गई है। साउथैम्पटन गोल अंतर में भी लिवरपूल को पीछे छोड़ दिया है।
हिमाचल प्रदेश में हॉकी खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू किया
हिमाचल प्रदेश में हॉकी खिलाड़ियों ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी किए गए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को ध्यान में रखते हुए अभ्यास शुरू कर दिया है। हिमाचल प्रदेश की हॉकी ईकाई यूनिट जल्द ही राज्य स्तरीय एक चैंपियनशिप आयोजित करवाने वाली है और देखते हुए करीब 60 हॉकी खिलाड़ियों ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। ये खिलाड़ी 18 से 20 उम्र के हैं। राज्य सदस्यों के इकाईयों ने सितंबर में पुरुष टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश और महिला टीम के गोलकीपर सविता के साथ एक सेशन के दौरान जब अभ्यास शुरू किया था तो उन्हें उस समय कुछ पहलुओं को लेकर कुछ टिप्स मिले थे।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia