आईपीएल सीजन 11: बॉलीवुड सितारों की चमक के साथ मुंबई में हुआ शानदार आगाज

7 अप्रैल की शाम को मुंबई में एक रंगारंग कार्यक्रम में आईपीएल के 11वें सीजन का शानदार आगाज हुआ। कार्यक्रम में रितीक रौशन, वरुण धवन, प्रभु देवा, मीका सिंह जैसे बॉलीवुड सितारों ने अपने जलवे बिखेरे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल के 11वें सीजन का 7 अप्रैल की शाम को मुंबई में रंगारंग आगाज हुआ। रंगारंग कार्यक्रम में बॉलीवुड के सितारों ने जमकर अपनी चमक बिखेरी। शुभारंभ कार्यक्रम में सबसे पहले युवा अभिनेता वरुण धवन ने स्टेज पर आकर अपना परफॉर्मेंस दिया। वरुण के पर्फॉर्मेंस के बीच ही उनका साथ देने स्टेज पर डांसिग गुरू कहे जाने वाले प्रभु देवा पहुंच गए। दोनों ने मिलकर कई बॉलीवुड गानों पर अपने डांस परफॉर्मेंस से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

आईपीएल सीजन 11: बॉलीवुड सितारों की चमक के साथ मुंबई में हुआ शानदार  आगाज

इन दोनों के बाद बारी थी साउथ की सुपरस्टार और बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी तम्नना भाटिया की। उन्होंने भी अपने परफॉर्मेंस से समा बांध दिया। इसके बाद स्टेज पर आए मीका सिंह ने अपने ही अंदाज में अपने गानों के साथ धमाल मचा दिया। उनके बाद स्टेज पर पहुंची जैकलिन फर्नांडीस ने अपनी अदाओं से लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद बारी थी आज के शाम की सबसे शानदार परफॉर्मेंस की। स्टेज पर बॉलीवुड के डांसिंग सुपर स्टार रितिक रोशन ने अपने गानों पर डांस कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इसके बाद आईपीएल के 11वे सीजन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत हुई। पिछले सीजन के विजेता कप्तान रोहित शर्मा ने स्टेज पर आकर आईपीएल ट्रॉफी को वापस सौंप दिया। इसके बाद आईपीएल11 की विधिवत शुरुआत हो गई।

आईपीएल सीजन 11 का पहला मुकाबला भी आज ही है। पहले मुकाबले में पिछले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक-दूसरे के आमने सामने हैं। दोनों ही टीमें आईपीएल इतिहास की सफलतम टीमें हैं। अब तक हुए 10 आईपीएल मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने तीन बार (2013, 2015 और 2017) खिताब अपने नाम किया है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स दो बार (2010, 2011) खिताब अपने नाम करने में सफल रही है। वहीं मुंबई इंडियंस एक बार उपविजेता रही है, तो चेन्नई सुपर किंग्स चार बार चैंपियन बने के बिल्कुल करीब पहुंचकर चूकी है।

हालांकि पिछले दो साल से चेन्नई की टीम आईपीएल में नहीं थी। स्पॉट फिक्सिंग के मामले में टीम पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia