खेल की खबरें: जोकोविच पर भारी पड़ेगा कोविड वैक्सीन का विरोध? और ताइपे ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे कश्यप

वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच पर कोविड-19 वैक्सीन का विरोध एक बार फिर भारी पड़ सकता है और राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता पारुपल्ली कश्यप ने गुरुवार को यहां ताइपे ओपन 2022 में क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

नोवाक जोकोविच पर भारी पड़ेगा कोविड वैक्सीन का विरोध?

वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच पर कोविड-19 वैक्सीन का विरोध एक बार फिर भारी पड़ सकता है। अब तक वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण वह यूएस ओपन चूक सकते हैं।इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी जोकोविच इसी वजह से हिस्सा नहीं ले सके थे। दरअसल, यूएस में एंट्री के लिए बाहरी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाना अनिवार्य है। जबकि जोकोविच वैक्सीनेशन की इस अनिवार्यता के खिलाफ हैं। वह इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता से जोड़कर देखते हैं। उनके मुताबिक वैक्सीन लगवाना या नहीं लगवाने का फैसला व्यक्ति का अपना होना चाहिए।सरकारों द्वारा इस फैसले को जबरदस्ती नहीं थोपा जाना चाहिए।अपने इसी एजंडे पर कायम रहते हुए जोकोविच ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है।

इधर, यूएस ओपन ने अपने महिला और पुरुष सिंगल इवेंट के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें सर्बिया के नोवाक जोकोविच का नाम भी शामिल है। लेकिन इसके साथ ही यूएस ओपन ने जो बयान जारी किया है वह जोकोविच के लिए चिंता बढ़ाने वाला है। यूएस ओपन के बयान में कहा गया है, 'यूएस ओपन का वैक्सीनेशन को लेकर कोई मत नहीं है।लेकिन वह बाहरी लोगों के प्रवेश के मामले में यूएस गवर्मेंट की वैक्सीनेशन पॉलिसी का सम्मान करता है।'

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

ताइपे ओपन 2022: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे कश्यप

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता पारुपल्ली कश्यप ने गुरुवार को यहां ताइपे ओपन 2022 में क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली, जबकि प्रियांशु राजावत, मिथुन मंजूनाथ और किरण जॉर्ज पुरुष एकल के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए। तीसरी वरीयता प्राप्त कश्यप ने 36 मिनट तक चले मुकाबले में चीनी ताइपे के चिया हाओ ली को 21-10 21-19 से हराया, जबकि राजावत को स्थानीय स्टार चेन ची टिंग से सीधे गेम में 21-19 21-13 से हार का सामना करना पड़ा। मंजूनाथ ने पहला गेम 24-22 से जीता लेकिन अगले दो गेम 21-5, 21-17 से हारकर बाहर हो गए। किरण जॉर्ज ने बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर सुपर 300 इवेंट के दूसरे दौर में 21-23, 21-16, 7-21 से हारने से पहले चीनी ताइपे की शीर्ष वरीयता प्राप्त चेन टीएन चाउ को शिकस्त दी थी।

महिला एकल में, भारत की सामिया इमाद फारूकी चीनी ताइपे की वेन ची सू से 21-18 और 21-13 से हार गईं। छठी वरीयता प्राप्त ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो ने भी चीनी ताइपे की चेंग काई वेन को 21-14, 21-17 से हराकर मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। महिला युगल में तनीषा क्रॉस्टो और श्रुति मिश्रा चीनी ताइपे की जिया यिन लिन और लिन यू-हाओ से 21-14, 21-8 से हारकर बाहर हो गईं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

स्कॉट स्टायरिस ने कहा, श्रेयस अय्यर को मिले पर्याप्त मौके

न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस ने श्रेयस अय्यर को भारत का भावी कप्तान बताया है और कहा कि मुंबई के इस बल्लेबाज को टीम में रहने के लिए अधिक से अधिक अवसर दिए जाने चाहिए। स्टायरिस ने शुक्रवार से पोर्ट ऑफ स्पेन में शुरू होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर की मौजूदा फॉर्म और क्षमता के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अहम बल्लेबाज होने के अलावा अय्यर के कप्तान बनने की भी वास्तविक संभावना है।

स्टायरिस ने स्पोर्ट्स 18 के दैनिक स्पोर्ट्स न्यूज शो 'स्पोर्ट्स ओवर द टॉप' पर विशेष रूप से बोलते हुए कहा, "मैं वास्तव में श्रेयस अय्यर में नेतृत्व के गुण को बहुत पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि उनमें भारत का एक कप्तान बनने की वास्तविक संभावना है। इस कारण से, उन्हें अधिक से अधिक मौके दिए जाने चाहिए।" उन्होंने कहा, "मैं वास्तव में उनके अंदर सभी गुणों को पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि आपको उन्हें अवसर देते रहना चाहिए और अगर उन्हें सफलता नहीं मिलती है तो आपको किसी और को खोजने की जरूरत है, जो अच्छा काम कर सकता है, लेकिन वह बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।"

स्टायरिस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जाने वाली टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ पर भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आराम करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न संयोजनों पर काम करने का भी मौका मिलता है ताकि चोटों से निपटने के लिए अच्छी तरह तैयार हो सकें। उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि ज्यादातर खिलाड़ियों की तुलना में आपको अपने बेंच स्ट्रेंथ को देखना होगा, जिससे सही प्लेइंग इलेवन को मौका दिया जाए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia