वेस्टइंडीज दौरा: पहले ही मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने पर कप्तान कोहली ने की नवदीप सैनी की तारीफ
कोहली ने मैच के बाद कहा, “गेंदबाज पूरे मुकाबले में हावी रहे। सैनी दिल्ली से हैं। उनके पास नेचुरल टैलेंट और पेस है। वह ऐसे गेंदबाज हैं जो 150 तक जा सकते हैं और बहुत कम गेंदबाज हैं जो कि ऐसा कर सकते है। वह बहुत फिट भी हैं।”
अपने पहले ही अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में तीन विकेट लेकर भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की कप्तान विराट कोहली ने जमकर तारीफ की। कोहली का कहना है कि 26 वर्षीय सैनी खुद को साबित करना चाहते हैं।
कोहली ने शनिवार को मैच के बाद कहा, "गेंदबाज पूरे मुकाबले में हावी रहे। सैनी दिल्ली से हैं। उनके पास नेचुरल टैलेंट और पेस है। वह ऐसे गेंदबाज हैं जो 150 तक जा सकते हैं और बहुत कम गेंदबाज हैं जो कि ऐसा कर सकते है। वह बहुत फिट भी हैं।"
कोहली ने कहा, "वह अपना नाम बड़ा कर सकते हैं और उनमें इसकी भूख भी है। उम्मीद है कि वह यहां से आगे ही बढे़ंगे।"
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज 20 ओवर में नौ विकेट पर केवल 95 रन ही बना सका और मेहमान टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की।
बता दें कि वेस्टइंडीज के साथ टीम इंडिया अपना दूसरा टी-20 मैच रविवार को ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में खेलेगी। मैच का प्रसारण रात आठ बजे से सोनी लाइव स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। तीन टी-20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त बनाई हुई है।
ये हैं दोनों संभावित टीम
टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रूणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।
वेस्टइंडीज: जॉन कैम्पबेल, इविन लेविस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, केरन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कोटरेल, ओशेन थॉमस, एंथनी ब्राम्बले, जेसन मोहम्मद, खारे पियरे।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia