खेल की 5 बड़ी खबरें: इंग्लैंड पहुंची वेस्टइंडीज टीम,14 दिनों तक रहेगी क्वारनटीन और एशिया कप पर टला फैसला
दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 50 ओवरों के बाद दूसरी नई गेंद इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है और एशियाई क्रिकेट परिषद के कार्यकारी बोर्ड ने इस साल होने वाले एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर फैसला टाल दिया है
सचिन ने 50 ओवरों के बाद दूसरी नई गेंद इस्तेमाल करने का सुझाव दिया
आईसीसी कोरोनावायरस खतरे के कारण गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने जा रही है और इस बीच दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने इस बात पर चर्चा की कि कोविड-19 के बीच लार के प्रतिबंध का क्रिकेट पर क्या असर पड़ेगा, खासकर टेस्ट में। 100 एमबी साइट पर एक वीडियो पोस्ट की गई है, जिसमें ब्रेट ली ने सचिन के साथ बातचीत के दौरान कहा, " यह एक मुश्किल फैसला है क्योंकि यह कुछ ऐसा है, जिसे हमने अपने पूरे जीवन के दौरान किया है। आठ-नौ साल की उम्र से ही हमें गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया था। इसलिए, अगर अचानक आपको कुछ अलग बताया जाएगा है तो आप वैसा नहीं कर सकते। इस पर पॉलिश करना बहुत मुश्किल होगा।" उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में गेंदबाजों के लिए यह काफी कठिन होगा। ली ने कहा कि ऐसे में अधिक स्पोर्टिग विकेट बनाने की जरूरत होगी जो गेंजबाज और बल्लेबाज को समान रूप से मदद करे।
एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर टला फैसला
एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के कार्यकारी बोर्ड ने इस साल होने वाले एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर फैसला टाल दिया है। इस तरह की अटकलें हैं कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस टूर्नामेंट को स्थगित किया जा सकता है। एशिया कप का आयोजन सितंबर में होना है। इस बार मेजबानी की बारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की है और अगर इसका आयोजन होता है तो किसी अन्य देश में होगा। क्योंकि भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है। पता चला है कि एसीसी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप (अक्टूबर-नवंबर) पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के फैसले का इंतजार करेगी और उसके बाद ही एशिया कप पर फैसला करेगी।
इंग्लैंड पहुंची विंडीज टीम,14 दिनों तक रहेगी क्वारनटीन
कप्तान जेसन होल्डर की अगुवाई में वेस्टइंडीज का 39 सदस्यीय क्रिकेट दल कोविड-19 के कारण बदली हुई परिस्थितियों में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए मंगलवार को मैनचेस्टर पहुंचा। कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से ही दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां ठप पड़ी हैं और वेस्टइंडीज इसके बाद किसी देश का दौरा करने वाली पहली टीम बन गई है। इस सीरीज के दौरान तीनों मैच जैव सुरक्षित वातावरण में खेले जाएंगे और दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी। वेस्टइंडीज से रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 परीक्षण करवाया गया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट ‘नेगेटिव’ आई थी। खिलाड़ियों को सोमवार को कैरेबियाई क्षेत्र के विभिन्न द्वीपों से दो विमानों से लाया गया और फिर वे विशेष विमान से इंग्लैंड के लिए रवाना हुए। कैरेबियाई टीम सात सप्ताह के इस दौरे में अभी ओल्ड ट्रैफर्ड में 14 दिन तक क्वारनटीन में रहेगी।
WWE के रिंग में अपने बेटे के साथ वापसी कर सकता है ये 'चैम्पियन'
WWE चैम्पियन रह चुके रे मिस्टीरियो इन दिनों गंभीर चोट के कारण रिंग से दूर हैं और ट्रीटमेंट करवा रहे हैं। हालांकि, हाल में ही WWE रॉ में उन्होंने सैटेलाइट के माध्यम से यह कहा कि वो फिलहाल गंभीर चोट के कारण रिंग में वापसी नहीं कर सकते। उन्होंने बताया कि उनकी कॉर्निया को काफी चोट पहुंची है और वो खराब हो चुकी है। अब उनकी ये चोट कितनी दिन तक रहती है यह तो WWE की स्टोरीलाइन ही तय करेगी। लेकिन इस बीच उनकी वापसी का एक संकेत भी मिला है। दरअसल, रे मिस्टीरियो इन दिनों अपने बेटे डॉमिनिक को WWE के लिए तैयार करने में जुटे हैं। WWE सुपरस्टार सैथ रोलिंग्स ने उन्हें रिंग में उतरने की चुनौती दी है।
कोविड-19 से पीड़ित प्रशिक्षकों के लिए फंड एकत्रित करेगा एटीपी
एटीपी ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित प्रशिक्षकों की मदद के लिए फंड एकत्रित करने का कार्यक्रम शुरू किया है। एटीपी की वेबसाइट पर जारी जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले फैन्स को पॉल एनाकोन, बोरिस बेकर, डेरेन काहिल, ब्रैड गिल्बर्ट, गोरान इवानिसेविक, इवान लेंडल, इवान ल्युबिकिक, कार्लोस मोया, पैट्रिक मौरतोग्लू और मैरियन वाजदा जैसे दिग्गजों से सीखने का मौका मिलेगा। इससे मिलने वाली राशि एटीपी कोच प्रोग्राम के सदस्यों की मदद की जाएगी जिनका काम कोरोनावायरस महामारी के कारण प्रभावित हुआ है। इसमें से एटीपी भी कुछ राशि कोविड-19 वैश्विक राहत कोष में देगा। तीन सप्ताह के कार्यक्रम के लिए एटीपी ने बोली प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी है और यह 29 जून तक चलेगी।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia