धोनी और पोंटिंग के रिकॉर्ड से 1 कदम दूर विराट कोहली, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बना सकते हैं नया कीर्तिमान
गुरूवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अगर टीम इंडिया पहला मैच जीत जाती है तो विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की नजर एक नए रिकॉर्ड पर होगी। कोहली ने भारतीय कप्तान के रूप में कुल 18 टेस्ट शतक जड़े हैं। अगर वह एक शतक और लगा देते हैं तो एक कप्तान के रूप में शतक लगाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉटिंग (19) की बराबरी कर लेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ इस सूची में शीर्ष पर मौजूद हैं। कप्तान के तौर पर उन्होंने 109 टेस्ट मैचों में कुल 25 शतक जड़े हैं, इनमें से 56 टेस्ट मैचों में 17 शतक देश के बाहर बनाए गए हैं। कुल मिलकार कोहली के नाम 25 शतक हैं जिसमें दो दोहरे शतक शामिल हैं।
इसके आलवा विराट कोहली पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज एक कदम दूर हैं। गुरूवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अगर टीम इंडिया पहला मैच जीत जाती है तो विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
विराट कोहली ने बतौर कप्तान 46 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 26 में जीत दर्ज की है, जबकि धोनी ने 60 मैचों में 27 में जीत हासिल की है। कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में जीत हासिल की थी। साल 2018 में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 3-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर 71 साल के सूखे को खत्म किया था।
बता दें कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला टेस्ट सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया टी-20 और वनडे दोनों ही सीरीज अपने नाम कर चुकी हैं।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia