खेल जगत की 5 बड़ी खबरें: कोहली के फॉर्म को लेकर सहवाग का बड़ा बयान, मशरफे मुर्तजा ने किया कप्तानी छोड़ने का ऐलान

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि विराट कोहली के साथ इस समय सिर्फ फॉर्म की समस्या है जबकि आंख-हाथ के संयोजन का कोई मुद्दा नहीं है। मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि वो जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के बाद कप्तानी छोड़ देंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जिम्बाब्वे सीरीज के बाद कप्तानी छोड़ देंगे मुर्तजा

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि वह जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के बाद कप्तानी छोड़ देंगे। दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, मुर्तजा ने हालांकि कहा है कि वह एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते रहेंगे।बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अध्यक्ष नजमुल हसन ने सीरीज से पहले ही कहा था कि वह इस सीरीज के बाद नए कप्तान को खोज रहे हैं। मुर्तजा ने 2001 में सीनियर टीम में पदार्पण किया था और 2010 में वह वनडे टीम के कप्तान बने थे। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक पहुंचाया था। इसके अलावा वह टीम को 2015 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भी ले गए थे।

जाली पासपोर्ट पर पराग्वे में घुसे रोनाल्डिन्हो, गिरफ्तार

ब्राजील के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रोबटरे एसिस को जाली पासपोर्ट के साथ पराग्वे में प्रवेश करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। रोनाल्डिन्हो और एसिस को असुसियोन में गिरफ्तार किया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 39 साल के रोनाल्डिन्हो और एसिस (49) को राजधानी से 15 किलोमीटर दूर स्थित रेजार्ट याच एंड गोल्फ क्लब से बुधवार को गिरफ्तार किया गया। स्थानीय प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पराग्वे के आंतरिक मंत्री युस्लाइड्स असेवेडो ने कहा है कि वह रोनाल्डिन्हो का सम्मान करते हैं लेकिन कानून का सम्मान किया जाना चाहिए। पराग्वे और ब्राजील की मीडिया ने रिपोर्ट किया है कि गिफ्तारी के बाद से रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को होटल में ही नजरबंद रखा गया है।


एशिया कप-2020 के मेजबान पर फैसला इस महीने के अंत में

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की तीन मार्च को होने वाली बैठक में एशिया कप-2020 के स्थल पर फैसला लिया जाना था लेकिन यह बैठक कोरोनोवायरस के बढ़ते खतरे के कारण स्थागित हो गई और अब इसके मार्च के अंतिम सप्ताह में होने की उम्मीद है। इस बैठक में एक बार फिर चर्चा इसी साल टी-20 प्रारूप में होने वाले एशिया कप पर ही होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि तीन मार्च की बैठक स्थागित हो गई है लेकिन स्थिति अभी भी वही है क्योंकि इसे लेकर पीसीबी चिंतित है और इस पर फैसला सिर्फ एसीसी ही ले सकती है।

विराट, मिताली ने फाइनल में पहुंचने पर भारतीय टीम को दी बधाई

अनुभवी क्रिकेटर मिताली राज और भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय टीम को बधाई दी है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली यह टीम टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला टीम बनी है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया जिससे भारत को फाइनल में प्रवेश मिला।


कोहली का फॉर्म खराब, हाथ-आंख संयोजन मुद्दा नहीं : सहवाग

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि विराट कोहली के साथ इस समय सिर्फ फॉर्म की समस्या है जबकि आंख-हाथ के संयोजन का कोई मुद्दा नहीं है। स्पोर्टस्टार ने सहवाग के हवाले से लिखा है, "जब आप फॉर्म में नहीं होते हो कुछ भी आपके लिए काम नहीं करता। ऐसा नहीं है कि विराट प्रयास नहीं कर रहे, लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं है।"

उन्होंने कहा, "विराट के साथ आंख-हाथ के संयोजन का मुद्दा नहीं है। आपका आंख-हाथ का संयोजन समय के साथ-साथ कम होता है लेकिन एक रात में नहीं। मैं आश्वस्त हूं कि यह फॉर्म का मुद्दा है। वह अच्छी गेंदों पर आउट हुए हैं।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia