Tokyo Olympics: भारत के लिए अच्छी खबर! दीपिका-प्रवीण की जोड़ी ताइपे को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची
भारतीय जोड़ी ने मैच में 3-1 से पिछड़ने के बाद अपने विरोधियों को 5-3 से हराकर क्वार्टर में दक्षिण कोरिया के साथ भिड़ने का मौका तय किया।
टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन भारत की मिली जुली शुरुआत रही। तीरंदाजी में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की भारतीय तीरंदाजी मिश्रित टीम ने लिन चिया-एन और तांग चिह-चुन की चीनी ताइपे की जोड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी ने मैच में 3-1 से पिछड़ने के बाद अपने विरोधियों को 5-3 से हराकर क्वार्टर में दक्षिण कोरिया के साथ भिड़ने का मौका तय किया।
टाई-ब्रेकर जीतने के लिए भारतीय जोड़ी को परफेक्ट 10 की जरूरत थी, भारतीय जोड़ी ने डील को सील करने के लिए दो 10 अंक बनाए। अतानु दास और तरुणदीप राय से आगे - पुरुषों की योग्यता में अधिकतम अंक हासिल करने के बाद - यह प्रवीण जाधव थे, जिन्होंने मिश्रित टीम इवेंट में दीपिका के साथ प्रतिस्पर्धा करने का अधिकार जीता था।
वहीं, अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारिवान 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में जगह नहीं बना सकीं। क्वालीफिकेशन में 626.5 अंकों के साथ 16वें स्थान पर रहीं जबकि अपूर्वी को 621.9 अंकों के साथ 50 खिलाड़ियों के बीच निराशानजक 34वां स्थान मिला।
नार्वे की जीनेट हेग ने 632.9 के क्वालीफिकेशन ओलंपिक रिकार्ड के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। वह हालांकि 209.3 अंकों के साथ फाइनल में चौथा स्थान हासिल कर सकीं। चीन की कुआन यांग ने 251.8 के नए ओलंपिक रिकार्ड के साथ स्वर्ण जीता। इस इवेंट का विश्व रिकार्ड अब भी अपूर्वी के ही नाम है। अपूर्वी ने 2019 में 252.9 अंकों के साथ रिकार्ड कायम किया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 Jul 2021, 8:20 AM