Tokyo Olympics: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ग्रुप स्टेज मैच में स्पेन को 3-0 से हराया
भारत को इस मैच में चार पेनाल्टी कार्नर मिले, जिनमें से वह सिर्फ एक में गोल कर सका। स्पेन ने दूसरी ओर सात पेनाल्टी कार्नर बेकार किए। भारत की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को यहां ओई हॉकी स्टेडियम में खेले गए पूल-ए के अपने तीसरे मुकाबले में स्पेन को 3-0 से हरा दिया। भारत के लिए रुपिंदर पाल सिंह (15वें और 51वें) ने दो गोल किए जबकि एक गोल सिमरनजीत सिंह (14वें) ने किया। रुपिंदर ने एक गोल पेनाल्टी कार्नर और दूसरा पेनाल्टी स्ट्रोक पर किया जबकि सिमरनजीत ने फील्ड गोल किया।
भारत को इस मैच में चार पेनाल्टी कार्नर मिले, जिनमें से वह सिर्फ एक में गोल कर सका। स्पेन ने दूसरी ओर सात पेनाल्टी कार्नर बेकार किए। भारत की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है। भारत ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था लेकिन दूसरे मैच में उसे आस्ट्रेलिया से 7-1 से करारी शिकस्त मिली थी।
इसके साथ ही भारत इस पूल में छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। आस्ट्रेलिया तीन मैचों से नौ अंक लेकर इस पूल में टॉप पर है। स्पेन की यह तीन मैचों में दूसरी हार है। भारत को अब अर्जेंटीना और मेजबान जापान से खेलना है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia