Tokyo Olympics 2020: दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, मनु भाकर का खत्म हुआ सफर

दीपिका ने पहला सेट 28-25 से जीत कर 2-0 की लेड ले ली लेकिन पेरोवा ने दूसरा सेट 27-26 से अपने नाम कर स्कोर 2-2 कर दिया। इसके बाद दीपिका ने दूसरा सेट 28-27 से जीत 4-2 की लीड ले ली लेकिन पेरोवा ने अगले सेट में उन्हें बराबरी पर रोकते हुए स्कोर 5-3 कर दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

हैदर अली खान

भारत की महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी टोक्यो ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। दीपिका ने युमेनोशीमा फाइनल फील्ड में आयोजित 1/8 एलिमिनेशन राउंड के मुकाबले में आरओसी की केनिया पेरोवा को 6-5 से हराया।

दीपिका ने पहला सेट 28-25 से जीत कर 2-0 की लेड ले ली लेकिन पेरोवा ने दूसरा सेट 27-26 से अपने नाम कर स्कोर 2-2 कर दिया। इसके बाद दीपिका ने दूसरा सेट 28-27 से जीत 4-2 की लीड ले ली लेकिन पेरोवा ने अगले सेट में उन्हें बराबरी पर रोकते हुए स्कोर 5-3 कर दिया।


फिर पेरोवा ने पांचवां सेट 28-25 से जीत स्कोर 5-5 कर दिया। इसके बाद शूट ऑफ प्वाइंट का आयोजन हुआ, जिसमें दीपिका ने 7 के मुकाबले 10 का स्कोर हासिल कर मैच 6-5 से अपने नाम कर लिया। क्वार्टर फाइनल में दीपिका का सामना दक्षिण कोरिया सैन एन से होगा यह मुकाबला शुक्रवार को ही खेला जाएगा।

वहीं, निशानेबाजी में भारत के लिए मेडल की उम्मीद खत्म होती हुई दिख रही है। 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के क्वालीफिकेशन और रैपिड राउंड में मनु भाकर ने कुल 582 प्वाइंट्स स्कोर किए और वह 11वें पायदान पर रहीं। टॉप 8 खिलाड़ियों को ही फाइनल में जगह मिलती है। अपना पहला ओलंपिक खेल रही मनु भाकर का सफर खत्म हो गया है।


भारत की महिला मुक्केबाज सिमरनजीत कौर बाथ को लाइटवेट कटेगरी के राउंड ऑफ-16 मुकाबले में हार मिली। कोकूगिकान एरेना में सिमरनजीत का सामना थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंडी से था। सिमरनजीत यह मैच 0-5 से ओहार गईं। इस तरह ओलंपिक में उनका सफर यहीं समाप्त हो गया। भारत के लिए पूजा रानी और लवलीना बोर्गोहेन क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। लंदन ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली दिग्गज एमसी मैरीकोम हालांकि बाहर हो चुकी हैं।

भारत के एमपी जबीर एथलेटिक्स की 400 मीटर स्पर्धा में आगे का सफर नहीं तय कर सके हैं। शुक्रवार को ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित इवेंट के हीट में जबीर आगे बढ़ने योग्य समय नहीं प्राप्त कर सके। वह राउंड-1 के हीट नम्बर-5 में 50.77 सेकेंड समय के साथ सात धावकों के बीच सातवें स्थान पर रहे। इस इवेंट के पांच हीट आयोजित हुए, जिनमें से हर हीट से चार एथलीटों ने अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 30 Jul 2021, 8:27 AM