खेल: कप्तान हरमनप्रीत कौर पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी और 5वें टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान

ग्राउंड में भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत की हरकत को लेकर अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मदल लाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कप्तान हरमनप्रीत कौर पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी; कहा - 'बीसीसीआई एक्शन लो'

बांग्लादेश और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और डिसाइडर मैच में भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत की हरकत को लेकर अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मदल लाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मदन लाल हरमनप्रीत कौर के बर्ताव से निराश हैं। मदन लाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इंडियन कैप्टन की हरकत पर ट्वीट करते हुए बीसीसीआई को उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने तक की बात कही है। मदन लाल ने लिखा, 'बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ हरमनप्रीत का व्यवहार शर्मनाक था। वह खेल से बड़ी नहीं है। इससे भारतीय क्रिकेट का नाम खराब हुआ है। बीसीसीआई को बहुत कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।'

ENG vs AUS Test: पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी टीम का ऐलान

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर 27 जुलाई (गुरुवार) से खेला जाएगा जिसके लिए मेजबान टीम इंग्लैंड ने अपनी 14 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके इसकी जानकारी दी है। इंग्लिश टीम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चार मुकाबले पूरे होने के बाद इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से पीछे है। ऐसे में यह सीरीज बराबरी पर खत्म करने के लिए अब अब बेन स्टोक्स की टीम को किसी भी हाल में ऑस्ट्रेलिया को लंदन में हराना होगा।

पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम- बेन स्टोक्स, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डेन लॉरेंस, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

थकान के कारण टोरंटो मास्टर्स से हटे नोवाक जोकोविच

23 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच ने थकान को कारण बताते हुए अगले महीने होने वाले टोरंटो मास्टर्स, कनाडा के एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने ये घोषणा की है। सर्बियाई खिलाड़ी ने कनाडा का एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट चार बार जीता है। आखिरी बार उन्होंने 2018 में टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।

टूर्नामेंट वेबसाइट ने जोकोविच के हवाले से कहा, "मैंने हमेशा कनाडा में अच्छा समय बिताया है, लेकिन अपनी टीम के साथ बात करने के बाद, हमें लगता है कि यह सही निर्णय है। मैं इस निर्णय को समझने के लिए टूर्नामेंट निदेशक कार्ल हेल को धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे वास्तव में कनाडा और टोरंटो में महान दर्शकों के सामने खेलने के अन्य अवसर मिलने की उम्मीद है।"

सर्बियाई खिलाड़ी विंबलडन का फाइनल कार्लोस अल्कराज से हार गए थे। 36 वर्षीय खिलाड़ी का 2023 में स्कोर 33-5 है और उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन, रोलैंड गैरो और एडिलेड में खिताब जीते हैं। जोकोविच के हटने से यह तय हो गया है कि अमेरिकी क्रिस्टोफर यूबैंक्स को मुख्य ड्रॉ में प्रवेश मिल जाएगा। ग्रीष्मकालीन हार्ड-कोर्ट सीज़न का पहला एटीपी मास्टर्स 1000 कार्यक्रम 7 अगस्त से शुरू हो रहा है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

मुझे उम्मीद है कि पांचवें दिन अश्विन और जडेजा ज्‍यादा ओवर फेंकेंगे: आकाश चोपड़ा

पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन दिलचस्प समापन के लिए मंच तैयार है। वेस्टइंडीज को जीत के लिए अभी भी 289 रनों की जरूरत है और उसके आठ विकेट बाकी हैं। रविवार को बारिश से बाधित चौथे दिन 365 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने स्‍टंप्‍स तक दो विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए थे। टैगेनरीन चंद्रपॉल (24 रन) और जर्मेन ब्लैकवुड (20 रन) पर नाबाद हैं।

इससे पहले, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 60 रन देकर वेस्‍टइंडीज को पांच झटके दिए जिससे उनकी पूरी टीम पहली पारी में 255 रन पर सिमट गई। इसके बाद, कप्तान रोहित शर्मा (57) और विकेटकीपर ईशान किशन (नाबाद 52) ने तूफानी पारियां खेलीं, जिससे भारत ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट के नुकसान पर 181 पर घोषित कर दी। मौजूदा परिस्थितियों में मेजबान टीम को क्या रणनीति अपनानी चाहिए? जियो सिनेमा विशेषज्ञ, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा, “यह इस पर निर्भर करता है कि वे वास्तव में क्या सोच रहे हैं। अगर उन्हें यह गेम जीतना है तो उन्हें थोड़ा आक्रामक क्रिकेट खेलना होगा। लेकिन अगर वे सिर्फ इस खेल को ड्राॅ करने के बारे में सोच रहे हैं, और इसे एक जीत के रूप में देखते हैं तो अलग बात है। उन्होंने यही किया है। इसलिए, मैं एक बार फिर उनसे उम्मीद करता हूं कि वे आराम से टिक कर खेलेंगे और रन बनाने के लिए ढीली गेंदों का इंतजार करेंगे। यह कोई बढ़िया रणनीति नहीं है लेकिन वेस्टइंडीज़ ऐसा कर सकता है।''

चोपड़ा ने कहा, मौजूदा हालात में आर. अश्विन और रवींद्र जड़ेजा की भारतीय स्पिन जोड़ी के अंतिम दिन अहम भूमिका निभाने की संभावना है। “वेस्‍टइंडीज की दूसरी पारी में दोनों विकेट अश्विन को मिले हैं। पांचवें दिन की पिच पर जड़ेजा हमेशा खतरा बने रहते हैं। इसलिए, मैं उनसे उम्मीद करता हूं कि अगर खेल इतना आगे तक जाता है तो वे दूसरे या तीसरे सत्र में एक साथ काफी ओवर फेंकेंगे क्योंकि भारतीय टीम भी इस बारे में सोचना शुरू कर देगी कि कितने ओवर बचे हैं और वे कितने ओवर कर सकते हैं क्योंकि ये दोनों स्पिनर वास्तव में दोगुनी तेजी से अपने ओवर डाल सकते हैं। तो, हाँ, उनसे कुछ विकेटों की उम्मीद है।”

उनका यह भी मानना है कि विकेट पर अभी भी बल्लेबाजों के लिए कुछ मदद है। उन्‍होंने कहा, “यह पिच आपकी पारंपरिक पांचवें दिन की पिच नहीं है जो वास्तव में तेजी से खराब होती है। यह एक ऐसी सतह है जहां यदि आप अपना विकेट आसानी से नहीं गंवाने की ठान लेते हैं तो लंबी पारी खेल सकते हैं। हो सकता है, कभी-कभार एक अच्छी गेंद पड़ जाए, लेकिन वास्तव में इससे बल्‍लेबाज की रातों की नींद खराब नहीं होनी चाहिए।''

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia