खेल की 5 बड़ी खबरें: कोरोना की चपेट में आया यह दिग्गज फुटबॉलर और 2021 में भी टोक्यो ओलंपिक की कोई गारंटी नहीं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की तिमाही बकाया राशि का भुगतान कर दिया है और टोक्यो ओलम्पिक खेलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा है कि 2020 से स्थगित होकर 2021 में होने वाला खेलों का महाकुंभ अगले साल भी हो पाएगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अपने खिलाड़ियों के लिए आगे आया BCCI, बकाया चुकाया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की तिमाही बकाया राशि का भुगतान कर दिया है। साथी ही बोर्ड ने कहा है कि कोविड-19 के कारण बनी अनिश्चितता के बावजूद वह किसी को परेशान नहीं होने देगा। कोरोना वायरस के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे प्रमुख क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती के संकेत दिए हैं। इस महामारी के कारण अब तक विश्व भर में 95,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

कोविड-19 इंटरनेशनल चैंपियंस कप 2020 रद्द

इंटरनेशनल चैंपियंस कप (आईसीसी) फुटबाल टूर्नामेंट को कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दिया गया है। आयोजनकर्ताओं ने इसकी जानकारी दी। आईसीसी प्री-सीजन दोस्ताना मैचों की एक सीरीज है जो मुख्य रूप से उत्तरी अमेरिका और एशिया में होती है। 2013 में टूर्नामेंट की शुरूआत के बाद से इसमें दुनिया की कुछ बड़ी टीमें शामिल है। कोरोनावायरस के कारण यूरो 2020, कोपा अमेरिका और ओलंपिक को पहले ही स्थगित किया जा चुका है और अब इस कड़ी में आईसीसी टूर्नामेंट भी शामिल हो गई है। आयोजनकर्ता रेलेवेंट स्पोटर्स ग्रुप के मुख्य कार्यकारी डेनी सिलमैन ने एक पत्र के माध्यम से टूनार्मेंट के रद्द होने की जानकारी फैन्स को दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों, स्टाफ और फैन्स की स्वास्थ्य सुरक्षा महत्वपूर्ण है।

इसे भी पढ़ें- खेल की 5 बड़ी खबरें: बिना दर्शक IPL कराने के पक्ष में नहीं मदन लाल और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का निधन

खेल की 5 बड़ी खबरें: कोरोना की चपेट में आया यह दिग्गज फुटबॉलर और 2021 में भी टोक्यो ओलंपिक की कोई गारंटी नहीं

कोरोना वायरस की चपेट में आया यह दिग्गज फुटबॉलर

लिवरपूल के दिग्गज सर केनी डालग्लिश कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। डालग्लिश के परिवार ने एक बयान में कहा कि केल्टिक में अपने करियर की शुरुआत करने वाले 69 साल के पूर्व स्कॉटिश इंटरनेशनल स्ट्राइकर को कोरोना वायरस की जांच के लिए बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बयान के अनुसार, 'अप्रत्याशित रूप से टेस्ट पॉजिटिव था। अस्पताल में भर्ती होने से पहले सर केनी ने अपने परिवार से कहा था कि वह ज्यादा समय तक खुद को एकांतवास में रखेंगे। वह जल्द ही घर लौटने के लिए उत्साहित हैं। उनके बारे में और कोई नई जानकारी हम जल्द ही देंगे।'

2021 में भी खेलों की कोई गारंटी नहीं : टोक्यो ओलम्पिक CEO

टोक्यो ओलम्पिक खेलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा है कि 2020 से स्थगित होकर 2021 में होने वाला खेलों का महाकुंभ अगले साल भी हो पाएगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है। टोक्यो ओलम्पिक इसी साल होने थे,लेकिन कोविड-19 के कारण इन्हें एक साल के लिए टाल दिया गया है। टोक्यो ओलम्पिक खेलों की आयोजन समिति के सीईओ तोशिरो मुटो ने शुक्रवार को कहा कि यह बताना मुमकिन नहीं है कि कोविड-19 के साथ विश्व जुलाई 2021 में कहां तक जाएगा। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं नहीं समझता कि कोई भी यह सकता है कि अगले साल जुलाई तक यह नियंत्रण में होगा,ऐसा संभव हो सकता है। हम इस समय आपको सही उत्तर देने की स्थिति में नहीं हैं।"

इसे भी पढ़ें- खेल की 5 बड़ी खबरें: ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके खिलाड़ियों की लिए अच्छी खबर और अमेरिका में फंसे पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

वेस्ट हैम भी खिलाड़ियों के वेतन में करेगी कटौती

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब वेस्ट हैम युनाइटेड ने भी कोरोनावायरस के कारण खिलाड़ियों के वेतन में कटौती करने की घोषणा की है। वेस्ट हैम से पहले साउथम्पटन भी अपने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती की घोषणा कर चुकी है। क्लब ने एक बयान में कहा कि मैनेजर डेविड मोयेस, उपाध्यक्ष कैरेन ब्रैडी और वित्त निदेशक एंडी मोलेट के वेतन में 30 प्रतिशत कटौती होगी। इसके अलावा चेयरमैन डेविड सुलिवन और डेविड गोल्ड तथा शेयरधारक क्लब को 30 लाख पाउंड की मदद करेंगे।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia