कोरोना वायरस की चपेट में आया ये भारतीय खिलाड़ी, भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच हुआ स्थगित

ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार का टी-20 स्थगित कर दिया गया है। अगर बाकी के खिलाड़ी नेगेटिव पाए जाते हैं तो बुधवार को इस मैच के होने की संभावना है।

फोटो: BCCI
फोटो: BCCI
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय टीम में कोरोना का एक मामला सामने आने के बाद श्रीलंका के साथ आज यहां आर. प्रेमादासा स्टेडियम में होने वाला दूसरा टी20 मुकाबला स्थगित किया गया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, स्थगित हुआ मुकाबला गुरूवार को खेला जाएगा जबकि तीसरा मैच शुक्रवार को होगा। खबरों के मुताबिक, खिलाड़ी का नाम कुणाल पांड्या है।

इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टेस्ट टीम में भी कोरोना के मामले सामने आए थे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इसकी चपेट में आए थे जिस कारण वह डरहम में हुए अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं ले सके थे। हालांकि नेगेटिव रिपोर्ट आने और क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद वह टीम से जुड़ गए थे।

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है और टीम इंडिया इसमें 1-0 से आगे चल रही है। भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हराया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia