खेल: केएल की वापसी का खत्म होने वाला इंतजार और आकाश चोपड़ा ने बताई यशस्वी में सबसे बड़ी कमी
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल मैदान पर वापसी करने को बेताब है, वह एशिया कप में वापसी कर सकते हैं। और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि जायसवाल में एक बड़ी कमी है।
WI vs IND: आकाश चोपड़ा ने बताई यशस्वी जायसवाल में सबसे बड़ी कमी
टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में शतक ठोक सभी को चौंका दिया। दूसरी टेस्ट की पहली पारी में भी जायसवाल ने कमाल किया और 74 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए। इस शादनार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि जायसवाल में एक बड़ी कमी है, जिसे उनको दूर करना चाहिए। आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘यशस्वी जायसवाल के अंदर एक थोड़ी कमी है। बाहर जाती गेंदें उन्हें परेशान करती हैं। उम्मीदें ये होंगी कि वो अपने स्ट्रेंथ पर खेलें, लेकिन अब इस तरह की गेंदें उनके खिलाफ काफी ज्यादा डाली जाएंगी। उन्हें इसके लिए अब तैयार रहना होगा। मुझे पूरा भरोसा है कि वो अपनी इस कमी को दूर कर लेंगे।’
दरअसल, दूसरे टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल को जेसन होल्डर ने परेशान किया। होल्डर ने एक शानदार स्पेल डालकर आखिरकार जायसवाल को फंसा लिया था। होल्डर ने एक लेंथ पकड़े रखी थी और वह लगातार बाहर जाती गेंदें डाल रहे थे, लंबे समय तक क्रीज पर टिकने के बाद जब जायसवाल ने होल्डर के खिलाफ प्रहार करने की कोशिश की तो वह बाहर जाती गेंद पर फंस गए और अपना विकेट गंवा दिया।
केएल की वापसी का खत्म होने वाला इंतजार
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल चोट के कारण आईपीएल के बाद से नहीं खेल रहे है। राहुल अब एनसीए में रिहैब कर रहे है और तेजी से रिकवर हो रहे है। राहुल मैदान पर वापसी करने को बेताब है, वह एशिया कप में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने खुद एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में लेग प्रेस कर रहे है। ये टीम और फैंस के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि उनकी थाई में ही इंजरी थी। केएल राहुल आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे। आईपीएल में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान है, लेकिन चोट के कारण उन्हें बीच में ही टूर्नामेंट को छोड़ना पड़ा। इसके बाद वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर हुए। राहुल की सर्जरी हुई और अब वह रिकवर हो रहे है। राहुल ने इससे पहले भी जिम का फोटो शेयर किया था, इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो में राहुल लेग प्रेस कर रहे हैं, उनके साथ उनके ट्रेनर भी मौजूद है। राहुल का पैर अब ठीक लग रहा है, और इस वीडियो से साफ़ है कि वह जल्द मैदान पर वापसी करने को तैयार है।
आगामी रणजी सीजन में इस टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे हनुमा विहारी
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हनुमा विहारी पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। वह भारतीय टीम में वापसी करने के लिए लगातर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वहीं रणजी ट्रॉफी में उनकी बल्लेबाजी का जलवा बरक़रार है। दरअसल ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि हनुमा विहारी वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत का हिस्सा हो सकते हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बता दें वेस्टइंडीज दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला लेकिन हनुमा विहारी एक बार फिर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए। हालांकि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी का बेसब्री से इंतजार है।
वहीं इस बीच वह रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए एकदम तैयार है। दरअसल हनुमा विहारी अगले रणजी सीजन के लिए मध्य प्रदेश का रुख करना चाह रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बता दें साउथ जोन के कप्तान हनुमा विहारी, जिन्होंने हाल ही में दिलीप ट्रॉफी जीती है, अगले रणजी सीजन के लिए आंध्रा के साथ जुड़े रहेंगे।
ODI सीरीज के निर्णायक मैच से पहले बांग्लादेश शोर्ना अख्तर, निगार सुल्ताना की उपलब्धता को लेकर चिंतित: रिपोर्ट
शोर्ना, जिन्हें 16 जुलाई को श्रृंखला के शुरुआती मैच में अपना वनडे डेब्यू सौंपा गया था, जिसे बांग्लादेश ने सनसनीखेज रूप से 40 रनों से जीता था, उन्हें पेट दर्द के कारण बल्लेबाजी का मौका मिलने से पहले ही रिटायर हर्ट होना पड़ा और दूसरे वनडे में नहीं खेल सकी। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, निगार दूसरे वनडे में गर्मी के कारण अस्वस्थ हो गईं, जिसे भारत ने 108 रनों से जीता और कई बार उल्टियां कीं, जिसके कारण उन्हें अपनी बल्लेबाजी स्थिति बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा और अब उनका श्रृंखला के निर्णायक मैच में खेलना संदिग्ध है।
रिपोर्ट में मुख्य कोच हसन तिलकरत्ने के हवाले से कहा गया है, "वह (शोर्ना) इस समय अनफिट हैं। हां, अभी भी जोटी (निगार सुल्ताना) पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उनका कल फिटनेस टेस्ट होगा और हम कल सुबह फैसला करेंगे।" दूसरे वनडे में, जेमिमाह रोड्रिग्स ने शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन किया - बल्ले से 86 रन और गेंद से चार विकेट - जिससे भारत को 108 रन की बड़ी जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ बराबर करने में मदद मिली। तिलकरत्ने ने कहा, "वे आश्वस्त हैं। यह सिर्फ इतना है कि दूसरा गेम हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। आखिरी गेम के बाद हमने कुछ चर्चाएं कीं। हम कुछ योजनाएं लेकर आए हैं। अब खिलाड़ी बहुत आश्वस्त हैं और हमें उम्मीद है कि वे कल अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"
दूसरे गेम में 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की बल्लेबाजी बुरी तरह खराब हो गई और उसने अपने आखिरी सात विकेट 38 गेंदों के अंतराल में 14 रन के अंदर गंवा दिए। तिलकरत्ने ने स्वीकार किया कि बांग्लादेश की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी और कम डॉट गेंदें खेलने में असमर्थता चिंता का विषय है।
"हां, यह (बल्लेबाजी) एक बड़ी चिंता का विषय है। सबसे कठिन बात यह है कि एक बार जब आपको अच्छी शुरुआत मिल जाए और आप अपना विकेट न गंवाएं। इसलिए 29वें ओवर के बाद दूसरे गेम में 103-3 के स्कोर पर हमने सोचा कि हम आवश्यक रन रेट के अनुरूप हैं, लेकिन दुर्भाग्य से उस समय पिंकी को खोने के कारण हमें गेम गंवाना पड़ा। सबसे बड़ी चिंता बहुत सारी डॉट गेंदें खाने की है। हमने कुछ चर्चाएं की हैं। मुझे यकीन है कि वे कल कुछ अच्छा प्रदर्शन करेंगी।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia