वर्ल्ड कप 2019: सेमीफाइनल और फाइनल में भी टीम इंडिया की ‘सुपर फैन’ का दिखेगा जलवा, विराट ने कर दिया इंतजाम

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 87 साल की स्पेशल महिला फैन चारुलता से वादा किया था कि वे उन्हें भारत के बाकी मैचों के टिकट प्रदान करेंगे। विराट कोहली ने वादा पूरा करते हुए महिला प्रशंसक को भारत के अंतिम राउंड रॉबिन मैच, दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट प्रदान किए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत और बांग्लादेश का मैच देखने आई 87 वर्षीय फैन चारुलता पटेल से भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपना वादा पूरा किया है। वुवुजेला बजाती 87 साल की बुजुर्ग महिला भारतीय प्रशंसक चारुलता पटेल ने भारत और बांग्लादेश के विश्व कप मैच के दौरान इंटरनेट पर तूफान ला दिया। वह अब भारतीय टीम की भी खास हो गई हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उन्हें भारत-श्रीलंका मैच के अपने कोटे के चार पास दिए हैं और यह भी कहा है अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो वह लॉ‌र्ड्स में होने वाले मैच के भी पास उन्हें देंगे, जिससे वह आराम से भारत का क्रिकेट मैच देख सकें। बता दें कि विराट कोहली ने चारुलता से कहा था कि वह बाकी के दो-तीन मैचों में उन्हें देखना चाहेंगे, लेकिन उन्होंने कहा था कि उनके पास टिकट नहीं हैं और तब उन्होंने कहा था, टिकट की चिंता ना करें। मैं आपको टिकट दूंगा।


गौरतलब है कि भारत-बांग्लादेश के बीच मंगलवार को बर्मिघम में हुए मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज जब भी शॉट मारते तो चारुलता को चमकीले पीले रंग का वुवुजेला बजाकर और भारतीय झंडे को लहराकर भारतीय बल्लेबाज का हौसला बढ़ाती हुई नजर आई थी। इस उम्र के पड़ाव में क्रिकेट को लेकर जूनन और भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने का जोश को देखकर भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की नजरों से बच नहीं पाई।

दोनों खिलाड़ियों ने मैच खत्म होने के बाद महिला प्रशंसक चारुलता से मिलने पहुंचे और उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। विराट कोहली ने ट्विटर के जरिये चारुलता पटेल और अन्य भारतीय प्रशंसकों का आभार जताया था। भारतीय कप्तान ने ट्वीट कर कहा था कि प्यार और समर्थन के लिए हमारे सभी प्रशंसकों का आभार करना चाहूंगा, खास तौर से चारुलता पटेल जी का। वह 87 साल की हैं और वह संभवत: सबसे ज्यादा जुनूनी प्रशंसकों में से एक और समर्पित प्रशंसक हैं जिन्हें मैंने देखा है।


दूसरी ओर वुवुजेला बजाने वालीं महिला प्रशंसक चारुलता पटेल को पेप्सिको ने अपने ‘स्वैग’ कैंपेन का नया चेहरा बनाया है। पेप्सीको ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए हैशटैग #HarGhoontMeinSwagHai के साथ विज्ञापन अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत चारुलता पटेल को पेप्सीको ने अपने कैंपन के नया चेहरा बनाया है। पेप्सीको को मानना है कि चारुलता पटेल को लाने से अभियान को एक नया आयाम मिल सकता है। पेप्सीको के प्रवक्ता ने कहा, “खेल के प्रति उसकी दीवानगी दुनिया को दिखाती है कि जीवन के अद्भुत लम्हों को जीने में उम्र कोई बाधा नहीं होती।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 05 Jul 2019, 11:47 AM