T20 World Cup: शोएब मलिक का दावा, कहा-भारत को हराने के बाद ही पाकिस्तान को मिली गति

सुपर 12 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मलिक ने कहा, "जब आप अपना टूर्नामेंट शुरू करते हैं और एक बड़ी टीम के खिलाफ जीतते हैं तो ड्रेसिंग रूम का पूरा माहौल बदल जाता है।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इसे लेकर पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हराने के बाद हमें टूर्नामेंट में गति मिली। पाकिस्तान ने 24 अक्टूबर को अपने शुरुआती सुपर 12 मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। इस जोरदार जीत के बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने जो गति हासिल की, उसे जारी रखते हुए पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को भी मात दी। अब मंगलवार को पाकिस्तान नामीबिया को हराकर दो अंक और अर्जित करने पर ध्यान देगा और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेगा।

सुपर 12 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मलिक ने कहा, "जब आप अपना टूर्नामेंट शुरू करते हैं और एक बड़ी टीम के खिलाफ जीतते हैं तो ड्रेसिंग रूम का पूरा माहौल बदल जाता है।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर, हमें वह गति मिली है। हम इसे बरकरार रखते हुए टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 02 Nov 2021, 2:31 PM