T20 World Cup: मोहम्मद शमी के कोच ने की भविष्यवाणी! भारत-पाक मुकाबले में किसका पलड़ा भारी, कौन मारेगा बाजी?
भारत का टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 5-0 का रिकॉर्ड है और वह इसे 6-0 करना चाहेगा। दूसरी तरह पाकिस्तान का मकसद भारत के खिलाफ विश्व कप में हार का क्रम तोड़ना होगा।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच आज मुकाबला होना है। सभी की इस महामुकाबले पर नजरें टिकी हुई हैं। भारतीय टीम के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। दोनों टीमों के फैंस अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। इस बीच भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन का बयान आया है।
महोम्मद शमी के कोच ने कहा, “दोनों टीमें बहुत अच्छी हैं लेकिन हमारी बैटिंग और बॉलिंग उनसे काफी अच्छी है। मैच एक तरफा होना चाहिए। हमारी बॉलिंग साइड इस समय दुनिया की बेस्ट बॉलिंग साइड है। अगर हमें शुरू में ही विकेट मिल जाते हैं तो हम आसानी से मैच जीत लेंगे।”
क्या कहते हैं आकंड़े?
भारत और पाकिस्तान दोनों दो साल बाद एक दूसरे से भिड़ेंगे। आखिरी बार उनका मुकाबला 2019 के विश्व कप में हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 89 रन से हराया था। टी20 में दोनों टीमें पिछले पांच सालों में पहली बार आमने सामने होंगी। आखिरी बार दोनों 2016 के टी 20 विश्व कप में कोलकाता के ईडन गार्डन में भिड़ी थीं जिसमें भारत छह विकेट से जीता था।
भारतीय कप्तान विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैचों में सबसे ज्यादा तीन मैचों में 169 रन बनाये हैं। 2012 में वह 61 गेंदों में नाबाद 78 रन , 2014 में 32 गेंदों में नाबाद 36 रन और 2016 में 37 गेंदों में 55 रन पर नाबाद रहे थे। भारत को एक बार फिर अपने कप्तान से ऐसी ही पारी की उम्मीद रहेगी।
भारत का टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 5-0 का रिकॉर्ड है और वह इसे 6-0 करना चाहेगा। दूसरी तरह पाकिस्तान का मकसद भारत के खिलाफ विश्व कप में हार का क्रम तोड़ना होगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 Oct 2021, 11:11 AM