खेल की 5 बड़ी खबरें: आयरलैंड ने इंग्लैंड को 7 विकेट से दी मात और यूएस ओपन में नागल को मिली सीधी एंट्री
आयरलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी। साउथेम्प्टन में उसने 329 रनों का लक्ष्य एक गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया और भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को अमेरिकी ओपन सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश मिला है
आयरलैंड ने इंग्लैंड को 7 विकेट से दी मात
आयरलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी। साउथेम्प्टन में उसने 329 रनों का लक्ष्य एक गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर सीरीज के तहत खेली गई सीरीज के पहले दो मैच आयरलैंड ने गंवाए थे। इस धमाकेदार जीत से आयरलैंड के खाते में 10 अंक आ गए। आयरलैंड ने अपने वनडे इतिहास मे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी जीत हासिल की। इससे पहले बेंगलुरु में खेले गए 2011 वर्ल्ड कप के मुकाबले में उसने इंग्लैंड को तीन विकेट से मात दी थी। मजे की बात है कि तब भी उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए 329 रन बनाए थे। इसके साथ ही आयरलैंड की टीम ने 2015 विश्व कप के बाद किसी बड़ी टीम पर पहली जीत पाई है।
इसे भी पढ़ें- खेल की 5 बड़ी खबरें: VIVO की IPL से हुई छुट्टी और ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच होने वाली ये सीरीज हुई स्थगित
छक्के मारने के मामलों में धोनी से आगे निकले मोर्गन
इंग्लैंड के इयोन मोर्गन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले कप्तान का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा है। उन्होंने यह मुकाम आयरलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में हासिल किया। द एजेस बाउल में खेले गए इस मैच में हालांकि इंग्लैंड को सात विकेट से हार मिली। मोर्गन ने इस मैच में 84 गेंदों पर 106 रन बनाए जिसमें 15 चौके और चार छक्के शामिल हैं। इंग्लैंड ने आयरलैंड के सामने 329 रनों का लक्ष्य था जिसे आयरलैंड ने एक गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यूएस ओपन: सुमित नागल को मिली सीधी एंट्री
भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को अमेरिकी ओपन सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश मिला है। दरअसल, कई शीर्ष खिलाड़ियों ने 31 अगस्त से शुरू हो रहे इस ग्रैंड स्लैम से नाम वापस ले लिया है।दुनिया के 127वें नंबर के खिलाड़ी नागल को 128 खिलाड़ियों की फील्ड में सीधे प्रवेश मिला है।नागल इसमें एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि प्रजनेश गुणेश्वरन चूक गए जो रैंकिंग में 132वें स्थान पर हैं।पिछले साल नागल ने पहली बार यहां खेलते हुए रोजर फेडरर के खिलाफ मुकाबले में एक सेट जीता था।वह हालांकि 6-4, 1-6, 2-6, 4-6 से हार गए थे।फेडरर और राफेल नडाल इस बार टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं।पूर्व चैम्पियन स्टान वावरिंका, निक किर्गियोस, फेबियो फोगनिनी और गाएल मोंफिल्स ने भी नाम वापस ले लिया है।नागल ने जर्मनी से पीटीआई से कहा,‘दोबारा ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करके अच्छा लगा।मैं अब तक एक ही बार खेला हूं, लेकिन समझता हूं कि हालात इस साल पहले जैसे नहीं है।मैं चेक गणराज्य में चैलेंजर टूर्नामेंट खेलकर अमेरिका जाऊंगा।’
महिला टेनिस: सीटीए टूर से बाहर हुईं टॉप सीड वांग कियांग
चीन की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी वांग कियांग चीन टेनिस संघ (सीटीए) टूर के एकल वर्ग के राउंड-16 में हार कर बाहर हो गई हैं। वांग को यांग जियी ने तीन सेटों तक चले मुकाबले में 6-4, 4-6, 6-10 से मात दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वल्र्ड नंबर-29 वांग ने यांग के खिलाफ अच्छी शुरुआत की और पहला सेट 6-4 से जीता। लेकिन, 22 साल की यांग ने दूसरा सेट जीतकर बराबरी की। अंतिम सेट 10 अंकों का टाई ब्रेकर था। यांग ने स्कोर 6-6 होने के बाद लगातार चार अंक लेकर सेट के साथ मैच भी अपने नाम किया। यांग ने कहा, "मैंने देखा कि आखिरी सेट में वांग की सर्विस काफी कमजोर हो गई है और इसलिए मैंने ज्यादा आक्रामकता के साथ खेलने का फैसला किया। यह मेरे करियर का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ मैच है। मैं अब ज्यादा आत्मविश्वासी हो जाऊंगी।"
गोवा लीग मामला : एआईएफएफ और जीएफए नहीं हैं एक साथ
एक शख्स का मीडिया एक्रीडेशन कार्ड के जरिए आई-लीग मैच देखना सवालों के घेरे में आ गया है और ऐसा माना जा रहा है कि उसका संबंध गोवा पेशेवर लीग है जो मैच के परिणाम को प्रभावित करने के कारण संदिग्ध सट्टेबाजी के तौर पर जानी जाती है। लंदन स्थित एक कंपनी स्पोर्टरडार , जो सट्टेबाजी पर नजर रखती है और फीफा उसका क्लाइंट- ने गोवा प्रो लीग में 16 अक्टूबर 2019 से 19 नवंबर 2019 के बीच खेले गए छह मैचों पर अपना शक जताया। स्पोर्टरडार ने अपने फ्रॉड डिटेकशन सिस्टम से इन संदिग्ध गितिविधियों को देखा और एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) को इस बात की जानकारी दी, जिसने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के इंटीग्रीटि ऑफिसर जावेद सिराज का रुख किया।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia