खेल: स्पेनिश पैरा बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सुकांत कदम और अप्रैल के आखिर तक नये कोच का ऐलान करेगा पीसीबी
शीर्ष पैरा शटलर सुकांत कदम स्पेनिश पैरा-बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं और पाकिस्तान के टेस्ट और सीमित ओवरों के कोचों का ऐलान इस महीने के आखिर में किया जायेगा।
धोनी से धोखाधड़ी के मामले में आरोपियों को समन, कोर्ट ने धोनी को भी दस्तावेज पेश करने को कहा
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की ओर से मिहिर दिवाकर और सौम्या दास के खिलाफ दर्ज कराए गए 15 करोड़ की धोखाधड़ी के मुकदमे में रांची की सिविल कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ समन जारी करते हुए 4 मई को अदालत में पक्ष रखने का निर्देश दिया है। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी के प्रतिनिधि को इस मामले से संबंधित दस्तावेज अगली सुनवाई में पेश करने को कहा गया है। धोनी की तरफ से उनके प्रतिनिधि सीमांत लोहानी उर्फ चित्तू की ओर से 5 जनवरी को दर्ज कराए गए शिकायतवाद के अनुसार, अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के साथ महेंद्र सिंह धोनी ने ग्लोबल लेवल पर क्रिकेट एकेडमी की स्थापना को लेकर 2017 में करार किया था।
दोनों पक्षों के बीच जो एग्रीमेंट हुआ, उसके मुताबिक अरका स्पोर्ट्स की ओर से धोनी को फ्रेंचाइजी शुल्क मिलना था और इसके अलावा प्रॉफिट का हिस्सा भी शेयर किया जाना था। लेकिन, करार की शर्तों का पालन नहीं करने पर उन्होंने कंपनी को कई नोटिस दिए थे। जवाब नहीं मिलने पर धोनी ने अरका स्पोर्ट्स को 15 अगस्त 2021 को भेजे गए नोटिस के साथ ही उसे दिया गया अधिकार रद्द कर दिया गया था। इस शिकायत के आधार पर कंपनी के दो प्रमुख निदेशकों मिहिर दिवाकर और सौम्या दास के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज हुआ था। धोनी की ओर से कहा गया है कि करार का पालन नहीं किए जाने से उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ है।
अप्रैल के आखिर तक नये कोच का ऐलान करेगा पीसीबी
पाकिस्तान के टेस्ट और सीमित ओवरों के कोचों का ऐलान इस महीने के आखिर में किया जायेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी । पीसीबी ने यह भी पुष्टि की कि दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन और आस्ट्रेलिया के जैसन गिलेस्पी के अलावा बोर्ड को 15 अप्रैल की समय सीमा तक कुछ और नामी कोचों के आवेदन मिले हैं ।
पीसीबी अधिकारी ने कहा कि उनकी रूचि गिलेस्पी और कर्स्टन में है लेकिन नये आवेदक भी दौड़ में हैं । सूत्र ने कहा ,‘‘ पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने साफ तौर पर कहा है कि पूरी प्रक्रिया का पालन करके दीर्घकालिन आधार पर कोचों की नियुक्ति की जायेगी ।
स्पेनिश पैरा बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सुकांत कदम
शीर्ष पैरा शटलर सुकांत कदम स्पेनिश पैरा-बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं , जहां उनका सामना हमवतन अभिजीत सखूजा से होगा। सुकांत ने जर्मनी के निल्स बोइनिंग पर आसान जीत के साथ टूर्नामेंट की मजबूत शुरुआत की। यह मैच, जिसमें पूरी तरह से भारतीय का दबदबा था, केवल 26 मिनट तक चला और स्कोर 21-11, 21-15 रहा।
ग्रुप सी के दूसरे मैच में सुकांत ने फ्रांस के पियरे डेलसोल को 23 मिनट में सीधे गेमों में 21-10, 21-9 से हराकर राउंड 16 में अपनी जगह पक्की कर ली। प्री-क्वार्टर फाइनल में सुकांत का डेनमार्क के मैड्स वोइगट एरिक्सन के साथ कड़ा मुकाबला था। पहला गेम डेन खिलाड़ी के पक्ष में गया। भारतीय शटलर ने आखिरी 2 गेम में अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी और 19-21,21-13, 21-14 से मुकाबला जीत लिया।
2026 तक जर्मनी के मुख्य कोच बने रहेंगे जूलियन नगेल्समैन
जर्मनी के मुख्य कोच जूलियन नगेल्समैन ने यूएसए, कनाडा और मैक्सिको में फीफा विश्व कप 2026 के समापन तक राष्ट्रीय टीम के कोच बने रहने के लिए अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ा लिया है। जर्मन फुटबॉल एसोसिएशन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नगेल्समैन को सितंबर 2023 में हांसी फ्लिक के उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था। 36 वर्षीय का पिछला अनुबंध यूरो 2024 के बाद समाप्त होने वाला था, जिसकी मेजबानी जर्मनी 14 जून से करने वाला है।
जूलियन नगेल्समैन ने कहा, "मैंने यह निर्णय अपने दिल से लिया। राष्ट्रीय टीम को प्रशिक्षित करने और देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ काम करने में सक्षम होना एक बड़ा सम्मान है। सफल, जोशीले प्रदर्शन के साथ, हमारे पास पूरे देश को प्रेरित करने का मौका है। हमें एक मौका मिला है मार्च में फ्रांस और नीदरलैंड के खिलाफ दो जीत में इसका स्वाद चखा, जहां प्रशंसकों के उत्साह ने मुझे सचमुच छू लिया।
इम्पैक्ट प्लेयर नियम ऑलराउंडर की प्रगति को प्रभावित कर रहा है: जहीर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के यह कहने के कुछ ही घंटों बाद कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम आईपीएल में ऑलराउंडरों के विकास को प्रभावित कर रहा है, बाएं हाथ के पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी यही बात कही।
इम्पैक्ट प्लेयर रूलिंग को आईपीएल 2023 में पेश किया गया था और यह सभी दस टीमों को खेल शुरू होने के बाद प्लेइंग-11 में एक खिलाड़ी की जगह लेने के लिए मैच में किसी भी समय पांच नामांकित विकल्पों में से एक खिलाड़ी को लाने की अनुमति देता है। लेकिन इस फैसले का मतलब यह हुआ कि शिवम दुबे जैसे कई ऑलराउंडरों को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल सका है।
जहिर ने कहा, " इम्पैक्ट प्लेयर नियम से ऑलराउंडरों के लिए मुश्किलें बढ़ रही है। मैं रोहित की इस बात से पूरी तरह सहमत हूं। आप एक संपूर्ण गेंदबाज का इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उपयोग कर सकते हैं और वह संतुलन बना सकते हैं। यह पहलू निश्चित रूप से बहस का मुद्दा है और इस मोर्चे पर चिंताएं बढ़ रही हैं।''
"यह आधे ऑलराउंडरों की खोज और प्रगति को प्रभावित करेगा। हो सकता है कि आपको बेन स्टोक्स जैसा एक वास्तविक ऑलराउंडर मिल जाए। लेकिन यह आधे ऑलराउंडरों के लिए चिंता का विषय होगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia