खेल: पाक क्रिकेट बोर्ड ने BCCI से लिखित में मांगा जवाब और कोहली ने ओलंपिक जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामना दी
पीसीबी चाहता है कि बीसीसीआई इस बात का लिखित सबूत दे कि भारत सरकार ने टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। विराट कोहली ने देशवासियों से आग्रह किया कि ओलंपिक में पदक के लिये जोर आजमाइश करने जा रहे खिलाड़ियों का उनके साथ सभी समर्थन करें।
चैम्पियंस ट्रॉफी: बीसीसीई लिखित में दे कि भारत सरकार ने पाकिस्तान में खेलने की अनुमति नहीं दी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि बीसीसीआई इस बात का लिखित सबूत दे कि भारत सरकार ने अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये सुरक्षा कारणों से टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। पीसीबी के एक सूत्र ने यह बात कही ।
मेजबान बोर्ड चाहता है कि मामला जल्दी से सुलझाया जाये क्योंकि टूर्नामेंट अगले साल फरवरी मार्च में होना है । आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस 19 जुलाई को कोलंबो में होगी जिसमें ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर चर्चा एजेंडे में नहीं है । इसके तहत भारतीय टीम अपने मैच यूएई में खेलेगी ।
पीसीबी के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ अगर भारत सरकार ने अनुमति नहीं दी है तो उसे लिखित में देना होगा और बीसीसीआई को चाहिये कि आईसीसी को वह पत्र तत्काल दे ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हम लगातार कह रहे हैं कि बीसीसीआई पांच छह महीने पहले टूर्नामेंट के लिये टीम के पाकिस्तान जाने के बारे में आईसीसी को लिखित में सूचित करे ।’’
आर्थिक संकट से जूझ रहे अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका जीत ने दिया जश्न का मौका
आर्थिक संकट से जूझ रहे अर्जेंटीना के फुटबॉलप्रेमी पिछले 24 दिन में अपना हर दुख दर्द भूल गए और लियोनेल मेस्सी की अगुवाई वाली टीम को कोपा अमेरिका खिताब जीतते देखकर कुछ पल के लिये ही सही, उन्हें जश्न मनाने का मौका मिला ।
18 दिसंबर 2022 को अर्जेंटीना के विश्व कप जीतने के जश्न के साक्षी रहे डिएगो सासेरेस ने कहा ,‘‘ शानदार । यह जीत भी खूबसूरत है ।’’
कोलंबिया को अतिरिक्त समय में एक गोल से हराकर लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका जीतने के साथ ही अर्जेटीना में जीत के जश्न और आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हो गया ।
अर्जेंटीना यूं तो बरसों से आर्थिक संकट से जूझता आया है लेकिन आज सालाना मुद्रास्फीति की दर 270 प्रतिशत रही और देश की साढे चार करोड़ आबादी में से 60 प्रतिशत गरीबी में जी रहे हैं ।
अर्जेंटीना के लोग सरकार विरोधी प्रदर्शन, मजदूरों की हड़ताल, डॉलर के मुकाबले पेसो ( अर्जेंटीना की मुद्रा ) के लगातार गिरने से पहले ही परेशान हैं । लेकिन इस जीत ने कुछ समय के लिये ही सही उनके चेहरों पर मुस्कान ला दी ।
कोहली ने ओलंपिक जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामना दी
भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने देशवासियों से भारत के ओलंपिक दल की हौसलाअफजाई का आग्रह करते हुए कहा कि 26 जुलाई से पेरिस में शुरू हो रहे ओलंपिक में पदक के लिये जोर आजमाइश करने जा रहे खिलाड़ियों का उनके साथ सभी समर्थन करें।
सोशल मीडिया पर करीब एक मिनट के वीडियो में कोहली ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत को खेलों की महाशक्ति के रूप में जाना जाये । वीडियो में ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीद भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा, मुक्केबाज निशांत देव शामिल है ।
उन्होंने भारत के खेलप्रेमियों से 118 सदस्यीय भारतीय ओलंपिक दल का समर्थन करने के लिये कहा तो तोक्यो ओलंपिक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ( सात पदक ) से बेहतर करना चाहेंगे ।
कोहली ने कहा, ‘‘हर चौराहे, नुक्क्ड़ पर इंडिया इंडिया का शोर गूंजेगा । मेरे साथ आप भी उनके चेहरों को याद रखिये जो गर्व से तिरंगे का परचम लहराने के दृढ निश्चय के साथ पोडियम के करीब जायेंगे । जय हिंद और भारतीय दल को शुभकामना ।’’
वॉर्नर को नहीं मिलेगा चैंपियंस ट्रॉफी में मौका : जॉर्ज बेली
ऑस्ट्रेलिया के पुरुष टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा है कि अनुभवी बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नहीं चुना जाएगा। डेविड वॉर्नर ने कुछ दिन पहले चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की इच्छा जताई थी। लेकिन कोच बेली ने कहा है कि उन्हें इसके लिए नहीं चुना जाएगा।
डेविड वॉर्नर ने कहा था कि वह 2024 के पुरुष टी20 विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना करियर समाप्त कर देंगे, जहां टीम सुपर आठ से बाहर हो गई थी। लेकिन उन्होंने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार खेलने का दरवाजा खुला रखा।
लेकिन बेली ने अब पुष्टि की है कि वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक महत्वपूर्ण ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी होने की उनकी विरासत की सराहना की जानी चाहिए।
क्या शुभमन गिल टी20 फॉर्मेट की कप्तानी के लिए दावेदार हैं?
टी20 विश्व चैंपियन टीम इंडिया इन दिनों टी20 फॉर्मेट के लिए नए कप्तान की तलाश में है। इसकी शुरुआत जिम्बाब्वे दौरे से हुई। यहां कई सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया। इसलिए कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई।
अब सवाल ये है कि क्या शुभमन गिल बतौर कप्तान सीनियर प्लेयर्स का सिर्फ विकल्प थे या फिर बीसीसीआई का प्लान उनको लेकर कुछ और है?
हालांकि, टीम इंडिया का ये प्रयोग सफल रहा और पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी कर रहे शुभमन गिल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को जिम्बाब्वे दौरे पर 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था। काफी समय से बल्ले से संघर्ष कर रहे गिल के लिए यह खुद को साबित करने का बड़ा मौका था जिसे उन्होंने बखूबी निभाया।
इस सीरीज की शुरुआत भारत के लिए काफी खराब रही, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट के फैसले पर कई सवाल भी खड़े हुए। लेकिन सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया ने वापसी की। यहां से टीम इंडिया का प्रदर्शन पूरी सीरीज में शानदार रहा।
पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 15 Jul 2024, 6:02 PM