खेल की खबरें: ये भारतीय खिलाड़ी अफ्रीका के खिलाफ पारी की करेगा शुरूआत, 'विराट' पारी को लेकर चैपल ने कही बड़ी बात

भारत पर्थ की तेज गति और उछाल वाली पिच पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप के रविवार को होने वाले सुपर 12 मुकाबले के लिए तैयार हो रहा है और भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का मानना है कि मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों को तेज गति से डर नहीं लगता।

फोटो सोशल मीडिया
फोटो सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

टी20 वल्ड कप: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रन से हराया

टी20 वर्ल्ड कप में शनिवार को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए एकतरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रनों से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल के लिए अपनी स्थिति को और मजबूत कर ली। जीत के लिए मिले 168 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका की आधी टीम सिर्फ 24 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। गनीमत यह रही कि लंकाई टीम सौ के पार पहुंचने में सफल रही, जो एक समय बहुत ही ज्यादा मुश्किल दिख रहा था। श्रीलंका की पूरी टीम 19.2 ओवरों में 102 रन पर ही सिमट गई राजपक्षे ने 34 और दसुन राजपक्षे ने 35 रन बनाए, तो कीवी टीम के लिए कहर ढाया ट्रेंट बोल्ट ने, जिन्होंने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए। कीवी टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने शानदार शतक जड़ा। फिलिप्स 104 रन बनाकर आउट हुए। फिलिप्स की पारी के दम पर ही न्यूजीलैंड 20 ओवर में 167 रन बना पाने में सफल रहा है। श्रीलंका की ओर से कसुन रजिथा को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले।

केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी की करेंगे शुरूआत

भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने पुष्टि की है कि केएल राहुल पर्थ में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले भारत के टी20 विश्व कप के तीसरे सुपर 12 मुकाबले में पारी की शुरूआत करने की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्होंने उनकी जगह ऋषभ पंत को उतारे जाने के सुझावों को खारिज कर दिया।

भारत की पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ जीतों में राहुल अब तक सिर्फ कुल 13 रन ही बना पाए हैं। राठौड़ ने मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार को कहा, "हम इस बारे में कुछ भी नहीं सोच रहे हैं। दो मैचों से आप कोई अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अभ्यास मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है। हम इस मौके पर ऐसी किसी संभावना के बारे में नहीं सोच रहे हैं।"

भारत के अभियान में अब तक राहुल तेज गेंदबाजों का शिकार बने हैं जबकि उनके जोड़ीदार रोहित शर्मा ने भी कुछ लड़खड़ाहट दिखाई लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में आक्रामक तेवर दिखाते हुए सिडनी में 53 रन बनाए।


मौजूदा भारतीय बल्लेबाज तेज गति से नहीं डरते: विक्रम राठौड़

भारत पर्थ की तेज गति और उछाल वाली पिच पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप के रविवार को होने वाले सुपर 12 मुकाबले के लिए तैयार हो रहा है और भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का मानना है कि मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों को तेज गति से डर नहीं लगता।

इस मुकाबले को भारतीय बल्लेबाजों और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के बीच मुकाबला करार दिया जा रहा है, लेकिन राठौड़ का मानना है कि मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों के लिए तेज गति कोई मुद्दा नहीं है। मैं इस बात को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं। पिच अच्छी दिखाई दे रही है। अब देखते हैं कि मैच के दिन इसका व्यवहार कैसा रहता है।"

दिलचस्प है कि भारत ने अक्टूबर के शुरू में पर्थ में संक्षिप्त तैयारी शिविर लगाया था और दो अभ्यास मैच भी खेले थे। राठौड़ का कहना है कि पर्थ में गुजारे गए पिछले समय का टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में फायदा मिलेगा।

ग्रेग चैपल ने कोहली की ‘विराट’ पारी को लेकर की ये बड़ी बात

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्ताना के खिलाफ 53 गेंदों पर शानदार नाबाद 82 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली  की चारों तरफ चर्चा हो रही है। पूर्व दिग्गजों क्रिकेटर्स ने विराट को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व कोच और दिग्गज क्रिकेटर रहे ग्रेग चैपल ने कोहली को अपने समय का सबसे संपूर्ण बल्लेबाज करार दिया है। चैपल ने विराट कोहली की पारी को ‘ईश्वर का गीत' की संज्ञा देते हुए कहा, “बल्लेबाजी की कला से समझौता किए बिना जिस तरह से पिछले रविवार को कोहली ने अपने प्रतिद्वंदी को निर्ममता से चारों खाने चित किया वैसे पूर्व में कभी कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था।”

उन्होंने कहा, “ विराट कोहली मेरे समय के सबसे संपूर्ण भारतीय बल्लेबाज हैं। सिर्फ महानतम चैंपियनों के पास अपनी कल्पना को अनंत तक ले जाने का साहस और बुद्धिमत्ता होती है। कोहली के पास वह है। इस मामले में संभवत: सिर्फ टाइगर पटौदी ही उनके करीब नजर आते हैं।”


वार्नर, मैक्सवेल, कमिंस जैसे खिलाड़ियों को 1 साल के लिए 41 करोड़ तक का ऑफर दे रहीं IPL टीमें!

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द एज ने दावा किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग की कुछ फ्रेंचाइजियों ने एक साल के अनुबंध के लिए शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से संपर्क किया है। द एज के मुताबिक, टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वार्नर जैसे कुछ शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को एक साल के करार के लिए 5 मिलियन डॉलर तक (41 करोड़ रुपये) ऑफर किया है। कमिंस वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर हैं, लेकिन रिपोर्ट किया गया आंकड़ा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ उनके वर्तमान वार्षिक अनुबंध की राशि से दोगुना से अधिक है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia