खेल की खबरें: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला पहला पदक और कार्तिक बोले- क्रिकेट में आसान नहीं फिनिशर का रोल निभाना

इंडियन वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने शनिवार को बर्मिघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का परचम लहराया। दिनेश कार्तिक ने कहा कि दबाव को झेलने से लेकर मैच की परिस्थितियों का आकलन करने और खुद को ढालने तक बल्लेबाज को एक अच्छा फिनिशर बनाता है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतना टीम का अच्छा अंत होगा : ब्रंट

फोटो: IANS
फोटो: IANS

अनुभवी इंग्लैंड तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट ने खेल से रिटायर लेने के संकेत दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा, मेजबान टीम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी20 क्रिकेट में स्वर्ण पदक जीतती है, तो इसे एक अच्छे फिनिशर के रूप में कहा जाएगा। इंग्लैंड अपने ग्रुप बी अभियान की शुरूआत श्रीलंका के खिलाफ एजबेस्टन में करेगा और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका (2 अगस्त) और न्यूजीलैंड (4 अगस्त) के खिलाफ मैच खेलेगी। वहीं, महिला टी20 क्रिकेट का सेमीफाइनल मैच 6 अगस्त को होगा और फाइनल 7 अगस्त को होगा, जहां विजयी टीम को पदक दिया जाएगा।

बारबाडोस ने पाकिस्तान को 15 रनों से दी मात

फोटो: IANS
फोटो: IANS

कप्तान हेली मैथ्यूज और केसिया नाइट के अर्धशतक की बदौलत बारबाडोस टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पाकिस्तान महिला टीम को 15 रन से हरा दिया। टीम ने पहले बल्लेबाजी की शुरुआत की। बल्लेबाज केसिया ने 56 गेंदों पर 62 रन की नाबाद पारी खेली, जहां उन्होंने 9 चौके जड़े। वहीं, कप्तान हेली मैथ्यूज ने 50 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। टीम ने बल्लेबाजों की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 144 रन बनाए और पाकिस्तान टीम को 145 रन का लक्ष्य दिया। वहीं, गेंदबाज फातिमा सना ने 2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान महिला टीम का शुरुआती क्रम खराब रहा। टीम ने 49 रन पर चार विकेट खो दिए। इसके बाद निदा डार ने 31 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक छक्का और 7 चौके की मदद से 50 रन बनाए। इसके बाद निदा डार और आलिया रियाज ने पांचवे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और 20 रन के अंदर वापस पवेलियन लौट गए।


क्रिकेट में फिनिशर का रोल निभाना आसान नहीं : कार्तिक

फोटो: IANS
फोटो: IANS

भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को लगता है कि दबाव को झेलने से लेकर मैच की परिस्थितियों का आकलन करने और कुछ ही गेंदों में खुद को ढालने तक बल्लेबाज को एक अच्छा फिनिशर बनाता है। कार्तिक ने धीमे विकेट पर स्कोरिंग को आसान बना दिया, लगभग 213 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 19 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेली। भारत ने पांच मैचों की सीरीज के शुरूआती टी20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। इसके बाद भारत ने मेजबान टीम को 68 रन से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली।

कार्तिक ने यह भी कहा कि वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत के अभियान में भूमिका निभाने के इच्छुक हैं।

निखत जरीन बर्मिघम में राष्ट्रमंडल खेलों में बड़ी उम्मीदों के साथ पदार्पण करने को तैयार

फोटो: IANS
फोटो: IANS

हाल ही में विश्व चैंपियन बनीं निखत जरीन राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा में अपने पहले अभियान की शुरुआत रविवार को यहां महिलाओं के 48-50 किग्रा लाइट फ्लाईवेट वर्ग में मोजाम्बिक की हेलेना इस्माइल बगाओ के साथ करेंगी।

26 वर्षीय निकहत को क्वार्टर फाइनल में आसानी से ड्रॉ मिल गया है, क्योंकि अगर वह मोजाम्बिक मुक्केबाज से आगे निकल जाती हैं तो उनका सामना एक और निचली रैंकिंग की मुक्केबाज वेल्स की हेलेन जोन्स से होगा।

निखत शानदार फॉर्म में हैं, क्योंकि उन्होंने इस साल मई में विश्व चैंपियनशिप के खिताब के लिए अपना रास्ता बनाया था। इस्तांबुल में 52 किग्रा वर्ग में थाईलैंड के जितपोंग जुतामास को फ्लाई-वेट फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता था।


संकेत महादेव ने वेटलिफ्टिंग में जीता रजत, भारत का खोला खाता

फोटो: IANS
फोटो: IANS

इंडियन वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने शनिवार को बर्मिघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का परचम लहराया। उन्होंने पुरुष के 55 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने बहु-राष्ट्र प्रतियोगिता में भारत का खाता खोलने के लिए 248 किग्रा (स्नैच में 113 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 135 किग्रा) वर्ग में कामयाबी हासिल की। मलेशिया के बिन कसदन मोहम्मद अनीक ने 249 किग्रा (107 प्लस 142, क्लीन एंड जर्क में एक गेम रिकॉर्ड) वर्ग के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि श्रीलंका के दिलंका इसुरु कुमारा योदगे ने 225 किग्रा (105 प्लस 120) के साथ कांस्य पदक जीता।

सरगर ने प्रतियोगिता के चरण में अपने पहले प्रयास में 107 किग्रा भार उठाकर शुरूआत की। बाद में उन्होंने 111 किग्रा चरण और 113 किग्रा वेटलिफ्टिंग के साथ समाप्त किया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 30 Jul 2022, 6:30 PM