खेल: बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर भारत 9वीं बार एशिया कप के फाइनल में और जानें कोच गंभीर पर रवि शास्त्री की राय

भारत ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में शुक्रवार को 10 विकेट से रौंदकर महिला एशिया कप के खिताबी मुकाबले में 9वीं बार प्रवेश कर लिया। भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि गौतम गंभीर भारतीय टीम के लिए नए विचार लेकर आएंगे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर भारत 9वीं बार फ़ाइनल में

रेणुका सिंह ठाकुर और राधा यादव के 3-3 विकेटों के बाद उप-कप्तान स्मृति मंधाना की नाबाद 55 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी से भारत ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में शुक्रवार को 10 विकेट से रौंदकर महिला एशिया कप के खिताबी मुकाबले में 9वीं बार प्रवेश कर लिया।

 भारत ने बांग्लादेश को आठ विकेट पर 80 रन पर सीमित करने के बाद 11 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 83 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की। भारत का फाइनल में आज शाम पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से रविवार को मुकाबला होगा।

युवा और अनुभव का तालमेल भारतीय हॉकी टीम के लिए शानदार: परगट सिंह

खेल: बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर भारत 9वीं बार एशिया कप के फाइनल में और जानें कोच गंभीर पर रवि शास्त्री की राय

पेरिस में खेले जाने वाले ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम को लेकर पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी और कोच परगट सिंह का बयान सामने आया है। हॉकी टीम को लेकर मीडिया से बात करते हुए परगट सिंह ने कहा कि टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ी दोनों मौजूद है। ऐसे में पेरिस में ओलंपिक में हॉकी टीम से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद है।

 पूर्व कोच ने कहा कि जो खिलाड़ी आज बढ़िया प्रदर्शन कर रहे है उनका बेस 15 साल पहले का है। एक खिलाड़ी को तैयार होने में 15 साल लग जाते है। हॉकी टीम को लेकर परगट ने कहा कि उन्हें इस युवा टीम से काफी उम्मीदें है।

 भारतीय टीम से स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदों के बारे में पूछे जाने पर परगट ने कहा,''हमारी गोलकीपिंग मजबूत है और हमारा कप्तान हरमनप्रीत ड्रैग फ्लिक में माहिर है। अगर ये दोनों अच्छी तरह चल गए तो हमें शीर्ष पर आने से कोई नहीं रोक सकता।''


गंभीर भारत के मुख्य कोच के रूप में नए विचारों के साथ आएंगे: रवि शास्त्री

खेल: बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर भारत 9वीं बार एशिया कप के फाइनल में और जानें कोच गंभीर पर रवि शास्त्री की राय

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि जब राष्ट्रीय पुरुष टीम शनिवार को पल्लेकेले में श्रीलंका का सफेद गेंद का दौरा शुरू करेगी तो गौतम गंभीर उनके लिए नए विचार लेकर आएंगे। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भारत के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त होने से पहले, गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर के रूप में आईपीएल 2024 जीता।

"वह समसामयिक है, आईपीएल में उसका सीजन बहुत अच्छा रहा है। मुझे लगता है कि वह सही उम्र है जहां वह युवा है, वह नए विचारों के साथ आएगा। वह ज्यादातर खिलाड़ियों को जानता है, खासकर सफेद गेंद प्रारूप में, जो इसका हिस्सा रहे हैं।"

शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू शो में कहा, "और हम गौतम के बारे में जानते हैं, वह खरी बात कहने वाला व्यक्ति है। उसके पास अपने विचार भी होंगे। और उसके लिए अच्छी बात यह है कि उसके पास एक परिपक्व टीम है। उसके पास एक स्थापित टीम है, एक परिपक्व टीम है। मुझे लगता है कि भले ही आप सोच सकते हैं कि आप परिपक्व हैं, आपको कुछ नए विचारों से फायदा हो सकता है, इसलिए मुझे लगता है कि यह दिलचस्प समय होगा।''

सोनीपत के रहने वाले अभिषेक पेरिस ओलंपिक में दिखाएंगे दम

खेल: बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर भारत 9वीं बार एशिया कप के फाइनल में और जानें कोच गंभीर पर रवि शास्त्री की राय
Adimazes Pvt Ltd

खेलों का महाकुंभ यानी पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से शनिवार (27 जुलाई) को होगा। ओलंपिक के मंच पर एक बार फिर भारतीय हॉकी टीम अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। वहीं इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जिसकी कहानी बड़ी दिलचस्प और प्रेरणादायक है। इस खिलाड़ी का नाम अभिषेक है, जिसे विरोधी टीमें अटैकिंग खिलाड़ी के नाम से जानती हैं।

हर खिलाड़ी के जीवन में संघर्ष होते हैं, इसमें कोई नई बात नहीं है लेकिन अभिषेक के जीवन में कई हादसे भी शामिल है। अभिषेक बचपन में कई हादसों का शिकार हुए लेकिन उन्होंने कभी हॉकी का साथ नहीं छोड़ा। अभिषेक के पिता ने बताया कि वो तीसरी कक्षा से हॉकी खेल रहा है। इस दौरान उसे कई बार गंभीर चोट लगी। सबसे बड़ा हादसा उसके साथ तब हुआ, जब वो कक्षा छठी में था तब वो पेड़ से गिर गया था।

उसे हाथ पर 18 टांके लगे और उसकी हालत बेहद नाजुक थी लेकिन हमारे लाख मना करने के बावजूद उसने ठीक होने के बाद हॉकी खेलना फिर शुरू किया। उसमें हर चुनौती से लड़ने की हिम्मत है इसलिए उम्मीद यही है कि टीम गोल्ड के साथ स्वदेश लौटे।


उद्घाटन समारोह के दौरान खलल डाल सकती है बारिश

खेल: बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर भारत 9वीं बार एशिया कप के फाइनल में और जानें कोच गंभीर पर रवि शास्त्री की राय

जैसे ही दुनिया शुक्रवार शाम को ओलंपिक खेलों के अब तक के सबसे अनोखे और शानदार उद्घाटन समारोह को देखने के लिए तैयार हो रही है, ऐसी संभावना है कि बारिश इस भव्य आयोजन में खलल डाल सकती है और मूड को खराब कर सकती है।

 फ्रांसीसी मौसम विभाग ने पेरिस क्षेत्र में आने वाली गड़बड़ी के कारण शुक्रवार शाम को समारोह के दौरान बारिश की संभावना की भविष्यवाणी की है। इसमें कहा गया है कि तापमान 20 से 24 डिग्री के आसपास रहना चाहिए।

 हालाँकि अब मौसम सुहावना लग रहा है, लेकिन ऐसी संभावना है कि शाम को यह पहले जैसा नहीं होगा, जब दर्शक सीन नदी के किनारे राष्ट्रों की पारंपरिक परेड के साथ शानदार शो देखेंगे।

 माटेओ-फ्रांस के अनुसार, "सुबह के समय बादल छाए रहने के कारण हल्की बारिश होती है। दोपहर में बारिश कम होने के साथ इसमें सुधार देखा जाता है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia