खेल: दिल्ली कैपिटल्स में सौरव गांगुली का प्रमोशन और रिकी पोंटिंग की जगह DC ने इस भारतीय को बनाया हेड कोच

भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली को जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स ने नया क्रिकेट निदेशक बनाया है, दिल्ली कैपिटल्स ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमांग बदानी को मुख्य कोच और वेणुगोपाल राव को क्रिकेट निदेशक बनाया है।

(फोटो: Getty Images)
(फोटो: Getty Images)
user

नवजीवन डेस्क

जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स के क्रिकेट निदेशक बने सौरव गांगुली

भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली को जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स ने नया क्रिकेट निदेशक बनाया है । गांगुली आईपीएल में जेएसडब्ल्यू की टीम दिल्ली कैपिटल्स से 2019 में सलाहकार के तौर पर जुड़े और कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम किया । बाद में वह कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक बने । गांगुली ने अपनी नयी भूमिका के बारे में यहां जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मैं जेएसडब्ल्यू समूह और जिंदल परिवार को व्यक्तिगत और पेशेवर तौर पर जानता हूं जिससे यह फैसला लेना आसान हो गया । मुझे खुशी है कि क्रिकेट से जुड़े उनके प्रोजेक्ट में मेरा अनुभव दे सकता हूं ।’’ जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स के संस्थापक पार्थ जिंदल ने कहा ,‘‘ दादा के जैसी क्रिकेट की समझ बिरलों में होती है और हमें खुशी है कि उनके अनुभव और मार्गदर्शन का हमें फायदा मिलेगा । अब वह निदेशक के तौर पर जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स में क्रिकेट से जुड़ी हर चीज के प्रमुख होंगे ।’’ आईपीएल और महिला प्रीमियर लीग में जीएमआर स्पोटर्स के साथ जेएसडब्ल्यू दिल्ली कैपिटल्स का सह मालिक है जबकि दक्षिण अफ्रीका में एसए 20 में प्रिटोरिया कैपिटल्स टीम सिर्फ जेएसडब्ल्यू की है ।

राव को दिल्ली कैपिटल्स का क्रिकेट निदेशक और बदानी को मुख्य कोच नियुक्त किया गया

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने बृहस्पतिवार को 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र से पहले अपने नये कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति की जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमांग बदानी को मुख्य कोच और वेणुगोपाल राव को क्रिकेट निदेशक बनाया गया। भारत के लिए चार टेस्ट और 40 वनडे खेल चुके 47 वर्षीय बदानी को विभिन्न क्रिकेट लीग में कोचिंग का अनुभव है। 2021 से 2023 तक उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ क्षेत्ररक्षण कोच और फिर बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम किया। लंका प्रीमियर लीग में उन्होंने जाफना किंग्स को लगातार दो खिताब दिलाए और शुरूआती एसए20 में वह खिताब जीतने वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाजी कोच थे। हाल में वह दुबई कैपिटल्स के मुख्य कोच थे जो इस साल के आईएलटी20 फाइनल में पहुंची थी। बदानी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मुझ पर भरोसा करने के लिए टीम के मालिकों का आभारी हूं। ’’

भारत के लिए 16 वनडे खेलने वाले राव 2009 में आईपीएल जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे। वह दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए तीन आईपीएल सत्र में भी खेले और दुबई कैपिटल्स से जुड़े रहे जिसमें उन्होंने शुरूआती सत्र में मेंटोर (मार्गदर्शक) के तौर में और बाद में बतौर क्रिकेट निदेशक काम किया। राव ने कहा, ‘‘फ्रेंचाइजी के साथ मेरा जुड़ाव लंबे समय से है और मैं इस भूमिका की पेशकश करने के लिए टीम के मालिकों द्वारा दिखाये भरोसे के लिए आभारी हूं। दिल्ली कैपिटल्स 2021 चरण में उपविजेता रही लेकिन बाद के तीन सत्र में शीर्ष चार में पहुंचने के लिए संघर्ष करती रही। दिल्ली कैपिटल्स के अध्यक्ष और सह मालिक किरण कुमार ग्रांधी ने राव और बदानी का टीम में स्वागत किया।


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बेंगलुरु में बल्लेबाजी ढहने पर भारत को ट्रोल किया

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 46 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय टीम के पांच बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके। दिग्गज बल्लेबाजों से सजी टीम के इस लचर प्रदर्शन के बाद उनकी जग हंसाई हो रही है। यहां तक कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी एक रोहित शर्मा एंड कंपनी पर तंज कसा है। न्यूजीलैंड के दो तेज गेंदबाज मैट हेनरी और विलियम ओ'रूर्के ने मिलकर टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। दोनों ने नौ विकेट लेकर भारत को दूसरे दिन सिर्फ 46 रन पर आउट कर दिया। ऋषभ पंत मेजबान टीम के लिए शीर्ष स्कोरर रहे जिन्होंने 49 गेंदों पर 20 रन बनाए और पांच बल्लेबाजों का खाता भी नहीं खुला। इसके साथ ही भारत ने घरेलू मैदान पर अपना सबसे कम स्कोर और कुल मिलाकर तीसरा सबसे कम टेस्ट स्कोर दर्ज किया है। इससे पहले भारत का घरेलू मैदान पर सबसे कम स्कोर 75 रन था जो उसने 1987 में नई दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। उनका सबसे कम स्कोर 36 रन था जो उसने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले गए एडिलेड टेस्ट में बनाया था।

भारत की खराब बल्लेबाजी के लिए आलोचना करते हुए, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2020/21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला में भारत के 36-ऑल के मुख्य अंश को सोशल मीडिया पर एक कैप्शन के साथ साझा किया, "क्या 'ऑल आउट 46' नया 'ऑल आउट 36' है?" इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी भारत को ट्रोल करते हुए लिखा, "भारतीय प्रशंसकों, अच्छे पक्ष को देखिए... कम से कम आप 36 रन से आगे निकल गए...।" बादल छाए रहने की स्थिति में हेनरी ने लाइन और लेंथ पर बेहतरीन नियंत्रण दिखाया और 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए और 100 टेस्ट विकेट लेने का कीर्तिमान भी हासिल किया। भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे ओ'रूर्के ने अपनी उछाल और लेंथ गेंद के मिश्रण से शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 1 विकेट लिया। न्यूजीलैंड की सटीक गेंदबाजी लाइन-अप और उनके फील्डरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को संभलने का मौका नहीं दिया। केवल ऋषभ पंत (20) और यशस्वी जायसवाल (13) ही दोहरे अंक तक पहुंचे।

केरल के लिए रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेलेंगे सैमसन

विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो को पता चला है कि वह केरल के लिए 18 अक्टूबर से शुरू हो रहे दूसरे राउंड के रणजी मैच में हिस्सा लेंगे और तब तक रणजी ट्रॉफ़ी खेलते रहेंगे, जब तक उन्हें राष्ट्रीय ड्यूटी के लिए बुलावा ना आ जाए। भारत को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के बाद नवंबर में चार मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ़्रीका जाना है। हालांकि सैमसन टीम की कप्तानी नहीं करेंगे और सचिन बेबी कप्तान बने रहेंगे, जिन्होंने पंजाब के ख़िलाफ़ पिछले मैच में टीम को जीत दिलाई थी। अब केरल का अगला मुक़ाबला कर्नाटक के ख़िलाफ़ अलूर में है। सैमसन ने पिछले साल रणजी ट्रॉफ़ी के चार मैच खेले थे, जहां उन्होंने 35.40 की औसत से 57 के उच्चतम स्कोर के साथ 177 रन बनाए थे। इस साल की शुरुआत में हुए दलीप ट्रॉफ़ी के मैचों में भी उन्होंने भाग लिया था, जहां उनका स्कोर 106, 45, 5 और 40 का रहा था।

वहीं बेबी की बात करें तो पिछले रणजी सीज़न उन्होंने चार शतकों और इतने अर्धशतकों के साथ 83 की औसत से 830 रन बनाने के साथ वह टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज़ थे। हालांकि टीम को तब सात मैचों में बस एक में जीत मिल पाई थी और पांच मैच ड्रॉ रहे थे। ग्रुप में चौथे स्थान पर होने के कारण उनकी टीम नॉकआउट के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई थी।


इगा स्वियाटेक ने विम फिसेट को अपना नया कोच नियुक्त किया

विश्व नंबर-1 खिलाड़ी इगा स्वियाटेक ने अगले महीने रियाद में होने वाले डब्ल्यूटीए फाइनल्स से पहले विम फिसेट को अपना नया कोच नियुक्त करने की घोषणा की है। फिसेट, स्वियाटेक के पहले गैर-पोलिश कोच और साथ ही उनके करियर के शीर्ष स्तर पर तीसरे कोच बने। इगा स्वियाटेक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "मैं एक नया अध्याय शुरू करने के लिए उत्साहित और प्रेरित हूं। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि विम फिसेट हमारी टीम में शामिल हो रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं, मैं डब्ल्यूटीए फाइनल्स की तैयारी कर रही हूं, लेकिन मेरा दृष्टिकोण हमेशा की तरह है काफी आगे तक का है, न कि शॉर्ट टर्म। मैंने कई बार कहा है कि मेरा करियर मेरे लिए मैराथन है, स्प्रिंट नहीं और मैं इसी दृष्टिकोण के साथ काम कर रही हूं, संचालन कर रही हूं और निर्णय ले रही हूं।" पोस्ट में लिखा गया है, "मैं यह कहना चाहती हूं कि मैं विम के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। ऐसा लगता है कि उनके पास टेनिस के शीर्ष स्तर पर एक शानदार दृष्टिकोण, दूरदर्शिता और अच्छा अनुभव है। एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने की कोशिश करना हमेशा महत्वपूर्ण होता है, लेकिन हमने अच्छी शुरुआत की है और मैं जल्द ही प्रतिस्पर्धा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।"

विक्टरोव्स्की से पहले, स्वियाटेक को 2016 से पिओट्र सिर्ज़पुटोव्स्की द्वारा प्रशिक्षित किया गया था। 44 वर्षीय बेल्जियम के खिलाड़ी ने पहले किम क्लिस्टर्स, सिमोना हालेप, विक्टोरिया अजारेंका, एंजेलिक कर्बर और नाओमी ओसाका के साथ काम किया है। फिसेट स्वियाटेक के करियर के शीर्ष स्तर पर तीसरे कोच और उनके पहले गैर-पोलिश कोच बन गए हैं। विक्टरोव्स्की से पहले, स्वियाटेक को 2016 से 2021 के अंत तक पिओट्र सिर्ज़पुटोव्स्की ने प्रशिक्षित किया था, एक ऐसा दौर जिसने उन्हें डब्ल्यूटीए टूर पर सफलता दिलाई और 2020 में रौलां गैरो में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। पोल ने यूएस ओपन में जेसिका पेगुला के हाथों क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद से कोई मैच नहीं खेला है और आने वाले हफ्तों में उनकी विश्व नंबर 1 रैंकिंग को आर्यना सबालेंका से खतरा होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia