खेल की 5 बड़ी खबरें: IPL को लेकर गांगुली ने दिया बड़ा बयान और धोनी के रिटायरमेंट प्लान का लक्ष्मण ने किया खुलासा
BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने IPL को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मौजूदा हालात में इस पर सोचा भी नहीं जा सकता और वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अगले दो-तीन IPLतक खेलेंगे।
IPL को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा बयान
BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने IPL को लेकर बड़ा बयान दिया है। सौरव गांगुली ने कहा कि मौजूदा हालात में इस पर सोचा भी नहीं जा सकता।सौरव गांगुली ने एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कहा, 'अभी जो हालात हैं उनमें IPL का आयोजन होना मुश्किल है।' उन्होंने कहा, 'हम हालात पर नजर रख रहे हैं। इस समय हम कुछ भी नहीं कह सकते। एयरपोर्ट बंद हैं, लोग घरों में फंसे हैं, दफ्तर बंद हैं, कोई भी कहीं नहीं जा सकता और ऐसा लग रहा कि मई के मध्य तक ऐसा ही चलता रहेगा।'
अगले 2-3 IPL टूर्नामेंट में भी खेल सकते हैं धोनी: लक्ष्मण
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अगले दो-तीन IPL तक खेलेंगे। लक्ष्मण ने एक चैनल के शो पर कहा, 'मुझे लगता है कि चेन्नई के लिए खेलना उनके लिए बेहतर होगा क्योंकि वह फिट हैं और उम्र महज आंकड़ा होती है, खासकर तब जब धोनी जैसा खिलाड़ी फिट हो। सिर्फ शारीरिक तौर पर नहीं मानसिक तौर पर भी। एक कप्तान के तौर पर वह चेन्नई की कप्तानी करने का लुत्फ उठाते हैं।' वीएस लक्ष्मण ने कहा, 'वह ऐसा करते हुए काफी सफल भी रहे हैं। जहां तक धोनी के खेलने की बात है तो मैं आश्वस्त हूं कि आप उन्हें खेलते देखना चाहते थे।' उन्होंने कहा, 'सिर्फ यह आईपीएल नहीं। वह शायद अगले कुछ आईपीएल भी खेलेंगे और इसके बाद फैसला लेंगे।'
दक्षिण अफ्रीकी टीम में सीधे जगह पाने का हकदार नहीं: डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इस साल के आखिर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर कहा कि वह किसी तरह की झूठी उम्मीदें पैदा नहीं करेंगे। डिविलियर्स का इसके साथ ही मानना है कि कोविड-19 के कारण टी20 वर्ल्ड कप भी स्थगित हो सकता है जिसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है। इस महामारी के कारण कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द या स्थगित हो गई हैं। डिविलियर्स ने कहा, ‘मैं अभी छह महीने आगे के बारे में नहीं सोच सकता। अगर टूर्नामेंट अगले साल तक स्थगित होता है तो कई चीजें बदल जाएंगी। अभी मैं खुद को उपलब्ध मानकर चल रहा हूं, लेकिन मैं यह नहीं जानता हूं कि तब मेरी फिटनेस कैसी रहेगी और क्या मैं तब स्वस्थ रहूंगा।’
पीटरसन का विदेशों में रह रहे पाकिस्तानियों से मदद की अपील
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कोरोनावायरस के इस मुश्किल समय में विदेश में रह रहे पाकिस्तान के नागरिकों से अपने देश के प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने का अनुरोध किया है। पीटरसन ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान बेहतर तरीके से अपने देश का नेतृत्व कर रहे हैं और मौजूदा संकट के बीच उन्हें समर्थन की जरूरत है। पीटरसन ने ट्विटर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, " मैं पाकिस्तान में इस गंभीर स्थिति में थोड़ी सहायता करने की कोशिश कर रहा हूं। हम सभी जानते हैं कि दुनिया भर के लोग पाकिस्तान में अपना योगदान दे रहे हैं। यह प्रधानमंत्री की राहत का समर्थन करने के लिए विदेशों में रह रहे सभी पाकिस्तानियों से सिर्फ एक अनुरोध है। "
टीम लॉकडाउन के दौरान पिछले मैचों का विश्लेषण कर रही है : श्रीजेश
भारतीय हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश ने कोरोनावावयरस के कारण टोक्यो ओलंपिक के एक साल तक स्थगित होने पर निराशा जताई है। भारत ने ओलंपिक में अपना पिछला पदक 1980 में जीता था। उसके बाद से उसे अब टोक्यो ओलंपिक में अपना पदकों का सूखा खत्म करने का मौका था, लेकिन ओलंपिक को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। श्रीजेश ने आईएएनएस से कहा, "ओलंपिक का स्थगित होना निराशाजनक है। हम पिछले एक साल से ओलंपिक पर ही ध्यान लगाए हुए थे। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के बाद से हमने हॉकी प्रो लीग में शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन कोरोना के आने के कारण सबकुछ बदल गया।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia