महिला बिग बैश लीग से हटने पर विचार कर रही हैं स्मृति मंधाना, जानें क्या है कारण?
2022 में स्मृति की शुरूआत फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज से हुई, फिर मार्च में न्यूजीलैंड में ही वनडे विश्व कप में भी उन्होंने शिरकत की।
भारत की स्मृति मंधाना अपने कार्यभार को संभालने और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए खुद को फिट रखने के उद्देश्य से महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) से हटने पर विचार कर रही हैं जबकि दुनिया की नंबर एक टी 20 गेंदबाज सोफी एक्लस्टोन के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं है और वह टूर्नामेंट के आगामी सत्र के लिए सिडनी सिक्सर्स के साथ जुड़ गयी हैं।
2022 में स्मृति की शुरूआत फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज से हुई, फिर मार्च में न्यूजीलैंड में ही वनडे विश्व कप में भी उन्होंने शिरकत की। इसके बाद अप्रैल और मई में भारत में सीमित ओवरों के घरेलू टूर्नामेंट हुए। भारतीय टीम ने जून-जुलाई में श्रीलंका में वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेली। जुलाई के अंत से अगस्त के पहले ह़फ्ते तक भारत ने बमिर्ंघम में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेले, जहां उन्हें रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा। स्मृति तब से यूके में हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद उन्होंने महिला 'हंड्रेड' में सदर्न ब्रवे का प्रतिनिधित्व किया जो उपविजेता रही और अब वह भारत की इंग्लैंड के खिलाफ 10 सितंबर से शुरू हुई सीमित ओवरों की सीरीज में खेल रही हैं।
स्मृति ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्ऱेंस में कहा, "मुझे लगता है कि मानसिक हिस्से से ज्यादा, यह थोड़ा सा शारीरिक हिस्सा प्रबंधन को लेकर है। निश्चित रूप से मैं महिला बीबीएल छोड़ने के बारे में सोच रही हूं क्योंकि मैं भारत के लिए खेलना मिस नहीं करना चाहती या भारत के लिए खेलते समय चोटिल नहीं होना चाहती क्योंकि जब मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलती हूं तो अपना सौ फीसदी देना चाहती हूं।"
स्मृति ने जोर देते हुए कहा कि वह वास्तव में इतना ज्यादा हो रहे क्रिकेट के बारे में शिकायत नहीं कर रही थीं क्योंकि इस तरह का शेड्यूल महिला क्रिकेटरों को सालों से चाहिए था।
उन्होंने कहा, "मैं कुछ समय से काफी व्यस्त हूं। वनडे विश्व कप के बाद मैं घरेलू और उन टूर्नामेटों के लिए दौरे पर हूं, जिनका आपने उल्लेख (श्रीलंका दौरा, कॉमनवेल्थ गेम्स, महिला हंड्रेड) किया है। मैं बस अपने आप को यह बताने की कोशिश करती हूं कि कोविड के कारण हमने बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है और हमें उम्मीद थी कि हम वापस आएंगे और क्रिकेट खेलना शुरू करेंगे।"
"और अब मैं शिकायत नहीं कर सकती कि हमारा शेड्यूल पैक है। एक महिला खिलाड़ी के रूप में हम हमेशा अपने लिए इस तरह का शेड्यूल चाहते थे। मैं इतना क्रिकेट खेलकर बहुत खुश हूं और मेरा परिवार भी साथ रहा है, जैसे मेरी मां यहां हैं और वह हंड्रेड के समय भी यहां थीं। लिहाजा यह भी एक अच्छी मानसिकता में रहने में मदद करता है और टीम के साथी अद्भुत हैं। ऐसा लगता है कि हम एक साथ एक परिवार हैं।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia