खेल की 5 बड़ी खबरें: महिला T-20 विश्व कप में शेफाली का धमाल, कल न्यूजीलैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-ए में अपने शुरुआती लगातार दोनों मैच जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को जंक्शन ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ होने वाले तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी।

फोटो:  सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महिला टी-20 विश्व कप : न्यूजीलैंड को हरा सेमीफाइनल में पहुंचने उतरेगा भारत

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-ए में अपने शुरुआती लगातार दोनों मैच जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को जंक्शन ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ होने वाले तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी। दुनिया की चौथी नंबर की भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मैच में चार बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया को 17 रन से और दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रन से मात दी है। भारतीय टीम इस समय ग्रुप-ए में चार अंकों के साथ पहले नंबर पर है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम एक जीत के साथ दूसरे नंबर पर है।

फोटो:  सोशल मीडिया
फोटो:  सोशल मीडिया

शेफाली ने मेरे ऊपर से दबाव कम किया : मंधाना

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का मानना है कि उनकी जोड़ीदार और युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने उनके ऊपर से दबाव कम किया है। आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-ए में अपने शुरुआती लगातार दोनों मैच जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को जंक्शन ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ होने वाले तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी। मंधाना ने कहा, "शेफाली के आने से टी-20 टीम पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। जिस तरह से बल्लेबाजी करती हैं, उसे देखते हुए उनके साथ बल्लेबाजी करना बेहद आसान हो गया है।"


फोटो:  सोशल मीडिया
फोटो:  सोशल मीडिया

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलियाई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और वही टीम चुनी है जो इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रही है। कंधे की चोट से जूझ रहे झाए रिचर्डसन को हालांकि न्यूजीलैंड दौर के लिए चुनी गई 14 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। चर्डसन को टी-20 टीम में जगह मिली थी। वह दक्षिण अफ्रीका में वनडे टीम के साथ ही रहेंगे। रिचर्डसन ने बीते 11 महीनों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम नहीं रखा है। उन्हें पिछले साल मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज में कंधे में चोट लगी थी।

फोटो:  सोशल मीडिया
फोटो:  सोशल मीडिया

टेनिस : चिली एटीपी 250 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे शरण-सिताक

भारत के दिविज शरण और न्यूजीलैंड के अर्टेम सिताक ने चिली ओपन के पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। तीसरी सीड इस जोड़ी ने ब्राजील के थियागो मोंटेरियो और फर्नाडो रोमबोली की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6, 7-6 से हरा दिया। शरण और सिताक ने शुरू से ही काफी आत्मविश्वासी खेल खेला और कुछ शानदार एसेस लगाए। अगले दौर में उनका सामना स्पेन के रोबेटरे कारबालेस बीना और अलजेंड्रो डेविडोविक फोकिना से होगा। मैच के बाद शरण ने कहा, "हर जीत अच्छी होती है लेकिन जो जीत एक मुश्किल प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मिलती है वो और ज्यादा अच्छी होती है।"


फोटो:  सोशल मीडिया
फोटो:  सोशल मीडिया

चैम्पियंस लीग में बायर्न म्यूनिख ने चेल्सी को 3-0 से हराया

जर्मनी के फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख ने चैम्पियंस लीग के मैच मे इंग्लिश क्लब चेल्सी को 3-0 से करारी शिकस्त देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है। यह दोनों टीमें 2012 में चैम्पियंस लीग के फाइनल में भिड़ी थीं जहां चेल्सी ने अपना पहला खिताब जीता था। लेकिन इस बार जर्मन क्लब ने अंतिम-16 के पहले चरण के मैच में अपनी बादशाहत को पहले मिनट से ही दिखाया। स्टैमफोर्ड ब्रिज पर खेले गए इस मैच में पहले हाफ में एक भी गोल नहीं हो सका।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia