युवराज के जन्मदिन पर सहवाग का मजेदार ट्वीट और भारत की बेधड़क बल्लेबाजी से प्रभावित हुए गांगुली, खेल की 5 बड़ी खबरें
भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह गुरुवार को उनकी टीम के पूर्व साथी वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें कुछ अलग तरीके से बधाई दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित हुए हैं।
टी-20 रैंकिंग में आगे बढ़े कोहली, राहुल, रोहित फिसले
भारत के कप्तान विराट कोहली और लोकेश राहुल को गुरुवार को जारी ताजा आईसीसी टी-20 रैंकिंग में फायदा हुआ है। इन दोनों ने विंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में दमदार पारियां खेली थी जिनके दम पर भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। ताजा रैंकिंग में राहुल तीन स्थान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर आ गए हैं जबकि कोहली पांच स्थान आगे बढ़ते हुए शीर्ष-10 में शमिल हो गए हैं।
युवराज के जन्मदिन पर सहवाग का मजेदार ट्वीट
भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह गुरुवार को 38 साल के हो गए। क्रिकेट जगत के कई लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। उनकी टीम के पूर्व साथी वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें हालांकि कुछ अलग तरीके से बधाई दी है। सहवाग ने ट्वीट किया, "ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई, जे, के, एल, एम, एन, ओ, पी, क्यू, आर, एस, टी, डब्ल्यू, एक्स, वाय, जेड, आप इन्हें कई बार देख सकते हैं, लेकिन यूवी बहुत मुश्किल से मिलता है। जन्मदिन की शुभकामनाएं युवराज। जब चीजें मुश्किल होती हैं तब युवराज सर्वश्रेष्ठ करते हैं।"
भारत की बेधड़क बल्लेबाजी से प्रभावित हुए गांगुली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित हुए हैं। भारत ने तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में विंडीज के खिलाफ 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए थे जो टी-20 में उसका तीसरा सर्वोच्च स्कोर है। भारत की ओर से बुधवार देर रात खेले गए इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 70, लोकेश राहुल ने 91 और रोहित शर्मा ने 71 रन बनाए थे। गांगुली ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, "किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि भारत सीरीज हारेगा..जीत हैरान करने वाली नहीं है..जो चीज सबसे हटकर रही वो थी बैखौफ बल्लेबाजी जो अब हम टी-20 में देखेंगे..कोई भी टीम में अपनी जगह के लिए नहीं खेल रहा बल्कि जीत के लिए खेल रहा है। शाबाश।"
राहुल ने हार्दिक से कहा, 'हमें आपकी वापसी का इंतजार'
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 91 रन की पारी खेलने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा है कि टीम हार्दिक पांड्या की वापसी का इंतजार कर रही है। भारत ने बुधवार को वेस्टइंडीज को 67 रनों से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली। मैच के बाद राहुल और हार्दिक मैदान पर एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं। राहुल हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक के सवालों का जवाब दे रहे हैं। बीसीसीआई ने ट्विटर पर दोनों के बीच हुए बातचीत का वीडियो पोस्ट किया है।
यासिर शाह पाकिस्तान क्रिकेट टीम से रिलीज किए गए
लेग स्पिनर यासिर शाह को पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से रिलीज कर दिया गया है। शाह इस समय यहां श्रीलंका के साथ खेले गए जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यासिर अब स्पिन गेंदबाजी सलाहकार मुश्ताक अहमद के साथ मिलकर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी गेंदबाजी पर काम करेंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia