खेल की 5 बड़ी खबरें: संजीता पर लगे डोपिंग आरोप खारिज और ओलंपिक में विरोध प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर बैन जारी
IWF ने संजीता चानू के खिलाफ लगाए गए डोपिंग के आरोपों को उनके नमूनों में एकरूपता नहीं पाए जाने के कारण खारिज कर दिया और अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भविष्य में ओलम्पिक खेलों के दौरान प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर बैन का नियम जारी रहेगा।
IWF ने संजीता चानू पर लगे डोपिंग आरोप खारिज किए
अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने भारतीय वेटलिफ्टर संजीता चानू के खिलाफ लगाए गए डोपिंग के आरोपों को उनके नमूनों में एकरूपता नहीं पाए जाने के कारण खारिज कर दिया। अब राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता इस खिलाड़ी ने माफी मांगने और मुआवजा देने की मांग की। आईडब्ल्यूएफ ने विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की सिफारिशों के आधार पर यह फैसला किया। 26 साल की यह भारोत्तोलक शुरू से ही खुद को निर्दोष बता रही थीं। उन्हें आईडब्ल्यूएफ के कानूनी सलाहकार लिला सागी के हस्ताक्षर वाले ईमेल के जरिए अंतिम फैसले से अवगत करा दिया गया है। ईमेल में कहा गया है, 'वाडा ने सिफारिश की है कि नमूने के आधार पर खिलाड़ी के खिलाफ मामला समाप्त किया जाना चाहिए।
ओलम्पिक में विरोध प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर जारी बैन :रिपोर्ट
अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भविष्य में ओलम्पिक खेलों के दौरान प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर बैन का नियम जारी रहेगा। अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जर्मन लीग में भी कुछ फुटबाल खिलाड़ियों ने मैदान पर जॉर्ज को श्रद्धांजलि दी। 46 साल के जॉर्ज की 25 मई को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। डेली टैलीग्राफ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आईओसी ने गाइडलाइंस के नियम 50 का जिक्र करते हुए कहा है कि वह खेलों के महाकुंभ को तटस्थ तौर पर देखना चाहती है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बेशक टोक्यो ओलम्पिक अगले साल तक के लिए स्थगित हो गए हैं लेकिन इन खेलों से संबंधी जनवरी में जो गाइडलाइंस बनाई गई थीं वो जारी रहेंगी। आईओसी एथलीट कमिशन द्वारा बनाई गई गाइडलाइंस के नियम 50 के मुताबिक, "ओलम्पिक स्थल पर किसी भी तरह के राजनैतिक, धार्मिक, नस्लीय प्रदर्शन की मंजूरी नहीं है।" इसका मतलब है कि एनएफल के कोलिन काएपेर्निक द्वारा नस्लवाद के खिलाफ अमेरिका में किया जा रहा विरोध प्रदर्शन अगर ओलम्पिक में किया जाता है तो वह सजा योग्य होगा।
नाइट, हैरिस उपाध्यक्ष के रूप में पीसीए से जुड़े
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट और मिडलसेक्स के आलराउंडर जेम्स हैरिस को पेशेवर क्रिकेटर्स संघ (पीसीए) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दोनों खिलाड़ी अब पीसीए बोर्ड में अपना पदभार संभालेंगे और चेयरमैन डेरील मिशेल को सपोर्ट करेंगे, जोकि पीसीए प्लेयर्स समिति का नेतृत्व करते हैं। 29 साल की नाइट 2016 से ही इंग्लैंड की कप्तान हैं और 2017 में अपनी कप्तानी में वह इंग्लैंड को विश्व कप जिता चुकी हैं। 30 साल के हैरिस ने 16 साल की उम्र में अपना पदार्पण किया था। उन्होंने 13 साल के अपने अब तक के करियर में 261 मैचों में 620 विकेट लिए हैं। हैरिस 2017 में प्लेयर्स समिति से जुड़े थे। पीसीए की पहली बैठक अगले महीने जुलाई में होनी है, जिसमें नाइट और हैरिस भाग लेंगे।
वेतन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे खिलाड़ियों को मेटिक का समर्थन
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के मिडफील्डर नेमांजा मेटिक ने सर्बिया में वेतन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे एफसी बोराक के पूर्व खिलाड़ियों के समर्थन में एक संदेश भेजा है। सर्बियाई खिलाड़ी मेटिक ने खिलाड़ियों को अपना समर्थन देने का प्रस्ताव रखते हुए कहा, "मैं यह कहना चाहता हूं कि आप अकेले नहीं हैं। मैं आप सबके साथ हूं।" एक बयान के अनुसार, सर्बिया में कई खिलाड़ियों द्वारा अवैतनिक और बिना अवकाश के क्लब छोड़ना की प्रथा जारी है। फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ सर्बिया ने फीफा का नियम लागू करने से इनकार कर दिया है। 2018 में क्लब छोड़ने वाले बोराक के पूर्व खिलाड़ी मिलोस मार्कोविक ने सर्बियाई मीडिया से कहा, "मेरे पास क्लब छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था क्योंकि मुझे वहां कोई भविष्य नहीं दिखाई दिया। क्लब के प्रबंधन ने जानबूझकर हमें धोखा दिया।
चार्ल्स श्वाब चैलेंज के साथ पीजीए टूर की वापसी
कोविड-19 के बीच चार्ल्स श्वाब चैलेंज के साथ पीजीए टूर की वापसी हो रही है। शुक्रवार से शुरू हो रहे इस चैलेंज का प्रसारण यूरोस्पोर्ट एसडी और एचडी पर किया जाएगा। चार्ल्स श्वाब चैलेंज में गोल्फ की दुनिया के शीर्ष-पांच रैंक के खिलाड़ी और फेडएक्स कप स्टैंडिंग में शीर्ष 20 में से 17 खिलाडी जिसमें रोरी मैक्लेरॉय, जॉन राहम और ब्रूक्स कोएप्पा सहित, रिकी फाउलर, जस्टिन थॉमस और जॉर्डन स्पीथ, ब्रायसन डेचम्बो, डस्टिन जॉनसन और जस्टिन रोज, और फिल मिकेलसन, गत चैंपियन केविन ना और गैरी वुडलैंड के नाम शामिल है, हिस्सा लेंगे। गोल्फ टीवी 12-14 जून से सुबह फोर्ट वर्थ, टेक्सास में कोलोनियल कंट्री क्लब से इन सभी बड़े नामों को लाइव दिखाएगा।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia