खेल की 5 बड़ी खबरें: कोरोना से लड़ाई में सचिन ने दान किए इतने लाख और स्पेन में फंसी भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी

सचिन तेंदलुकर ने कोरोनावायरस से लड़ाई में अपना योगदान देने का फैसला करते हुए 50 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है और कोरोना के कारण स्पेन में फंसी भारत की टेबल टेनिस प्लेयर।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोविड-19 : तेंदुलकर करेंगे 50 लाख रुपये की मदद

सचिन तेंदलुकर ने कोरोनावायरस से लड़ाई में अपना योगदान देने का फैसला करते हुए 50 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। सचिन ने हाल ही में बीमारी से बचने के लिए जागरुकता वीडियो जारी किया था और अब वह आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सामने आए हैं। इस मामले से संबंध रखने वाले सूत्र ने आएएनएस से कहा, "वह लगातार जागरुकता लाने के लिए वीडियो जारी कर रहे हैं। अब उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है ताकि वह इस लड़ाई में सरकार का साथ दे सकें।" कोरोनावायरस के कारण व्याप्त स्थिति के कारण भारतीय सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन किया है।

कोरोना के कारण स्पेन में फंसी भारत की टेबल टेनिस प्लेयर

कोविड-19 महामारी के चलते उड़ानों की आवाजाही बंद होने के कारण भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ताकेमी सरकार स्पेन में फंसी हुई हैं, जहां वह स्पेनिश लीग में खेलने गई थीं। वह स्पेन की राजधानी मैड्रिड से लगभग 12 किमी दूर स्थित मालेगा में स्पेनिश टेबल टेनिस लीग में खेलने के लिए गई थीं। 14वीं रैंकिंग की भारतीय खिलाड़ी को 24 मार्च को लौटना था। वह पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की रहने वाली हैं। इस 28 साल की खिलाड़ी ने ऑडियो संदेश में कहा, ‘मैं सुरक्षित हूं। मेरे क्लब के सदस्य काफी सहयोग कर रहे हैं। वे मुझे भोजन और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करा रहे हैं। ताकेमी ने कहा, ‘मैं स्वदेश से मिलने वाले समर्थन से खुश हूं। मेरे कोच और संघ के अधिकारी लगातार मेरे संपर्क में हैं। मुझे 11 मई का टिकट मिला है और उम्मीद है कि तब तक हालात सामान्य हो जाएंगे और मैं लौटने में कामयाबा हो जाऊंगी।’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

महिला बास्केटबॉल विश्व कप 2022 की मेजबानी करेगा आस्ट्रेलिया

बास्केटबॉल की विश्व संस्था फीबा ने घोषणा की है कि आस्ट्रेलिया 2022 में होने वाला महिला बास्केटबॉल विश्व कप की मेजबानी करेगा। मेजबानी की दौड़ में आस्ट्रेलिया के साथ साथ रूस भी शामिल था। फीबा की सेंटल बोर्ड ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए यह फैसला लिया। आस्ट्रेलिया दूसरी बार महिला बास्केटबॉल विश्व कप की मेजबानी करेगा। इससे पहले उसने 1994 में भी इस विश्व कप की मेजबानी की थी। 10 दिनों तक चलने वाला यह टूर्नामेंट आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में सितंबर-अक्टूबर 2022 में खेला जाएगा। यह दो आयोजन स्थलों पर होगा और दोनों ही सिडनी के ओलंपिक पार्क में स्थित है। विश्व कप के दौरान कुल 38 मैच खेले जाएंगे और इसमें 12 टीमों के 144 खिलाड़ी भाग लेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

कोरोना : 70 फीसदी स्टाफ हटाएगा ऑस्टेलियन फुटबाल महासंघ

ऑस्टेलियन फुटबाल महासंघ ने अपने 70 प्रतिशत स्टाफ को हटाने का फैसला किया है। महासंघ ने यह फैसला इस समय फैली कोरोनावायरस बीमारी के कारण उपजी स्थिति को देखकर लिया है। महासंघ के मुख्य कार्यकारी जेम्स जॉनसन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "यह फैसला लेना बहुत कठिन था लेकिन संगठन के लिए यह बेहद जरूरी था ताकि हम खेल को जारी रख सकें।" उन्होंने कहा, "कोविड-1 से पूरे विश्व में इंडस्ट्रीज पर काफी असर पड़ा है और ऑस्ट्रेलिया में फुटबाल इससे अछूता नहीं है।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

पिच मामले में सीएएफ ने घाना फुटबॉल पर लगाया जुर्माना

अफ्रीकी फुटबाल परिसंघ (सीएएफ) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल खेले गए अफ्रीका कप आफ नेशंस क्वालीफायर्स-2021 मैच के दौरान एक फैन द्वारा पिच को खराब करने के मामले में घाना पर 10000 अमेरिकी डॉलर का जुमार्ना लगाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह मैच 14 नवंबर 2019 को चीन के द्वारा केप कोस्ट में बनाए गए स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें घाना ने दक्षिण अफ्रीका क उपर शानदार जीत दर्ज की थी। घाना फुटबाल संघ (जीएफए) ने एक बयान में कहा कि (सीएएफ) की अनुशासन समिति ने मैच अधिकारियों से मिले रिपोर्ट का अध्यन करने के बाद यह जुमार्ना लगाया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia