वर्ल्ड कप 2019: वार्नर को पछाड़ टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाकर शीर्ष पर रोहित शर्मा, जानिए कौन है किस नंबर पर

इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना कर रोहित शर्मा पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा रोहित वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अब उनसे आगे बस क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी और सनथ जयसूर्या हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। रोहित ने इस सूची में आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासलि की। उनके 8 मैचों में अब 528 रन हो गए हैं। इससे पहले डेविड वार्नर सर्वाधिक रनों के मामले में शीर्ष पर चल रहे थे। वार्नर ने टूर्नामेंट के आठ मैचों में 516 रन बनाए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

रोहित इस दौरान वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए और इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। रोहित के अबतक 230 छक्के हो चुके हैं।

रोहित वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विश्व में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे अब क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी और सनथ जयसूर्या हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच तीसरे नंबर हैं। फिंच ने 8 मैच खेलकर एक शतक के साथ 504 रन बनाए हैं।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

चौथे स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट हैं, जिन्होंने आठ मैचों में 2 शतकों की मदद 476 रन बनाए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

सात मैचों में 2 शतक के साथ 476 रन बनाकर बंगलादेश के शकीब-उल-हसन भी चौथे नंबर पर हैं।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

इस सूची में पांचवे नंबर हैं न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन। इस कीवी कप्तान ने आठ मैच खेलकर 454 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है।

टूर्नामेंट में भारतीय टीम शनिवार को अपना 9वां और आखिरी लीग मैच श्रीलंका के खिलाफ लीड्स में खेलेगी।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia