रोजर बिन्नी बने BCCI के 36वें अध्यक्ष, सौरव गांगुली की जगह लेंगे, बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में फैसला
भारत के पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। वह बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष हैं। वह भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जगह लेंगे।
भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी को सौरव गांगुली की जगह अगले बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। ये फैसला BCCI की वार्षिक आम बैठक में लिया गया है। वह बीसीसीआइ के 36वें अध्यक्ष हैं। इससे पहले हुए नॉमिनेशन में ही इस बात पर फैसला हो गया था क्योंकि किसी भी पद के लिए कोई विरोध में नहीं था। इस पर बस मुहर लगनी बाकी थी।
बता दें कि आज मुंबई के ताज होटल में हुए इस बैठक में बीसीसीआइ के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल और रोजर बिन्नी मौजूद थे। इस बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी बात हुई।
रोजर बिन्नी के अलावा सचिव के तौर पर जय शाह ने दोबारा जिम्मेदारी संभाली। राजीव शुक्ला बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष बने। इसके अलावा आशीष शेलार (कोषाध्यक्ष), देवजीत सैकिया (संयुक्त सचिव) बने। निवर्तमान कोषाध्यक्ष अरुण धूमल आइपीएल के नए अध्यक्ष बने।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia